इंग्लैंड दौरे के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, BCCI ने चुन लिया है नया कप्तान

 

BCCI: एक तरफ देखा जाए तो भारत-पाकिस्तान के तनाव को
लेकर आईपीएल पर फिलहाल रोक लगा दी गई है, वहीं दूसरी ओर भारत को अगले महीने
इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी
है। इंग्लैंड सीरीज से पहले यह तय है कि भारत के नए कप्तान का आधिकारिक रूप
पर ऐलान किया जा सकता है क्योंकि रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट फॉर्मेट से
संन्यास का ऐलान कर चुके हैं।

माना जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) ने
नए कप्तान के नाम पर लगभग मुहर लगा ली है जिसकी घोषणा बहुत जल्द ही प्रेस
कांफ्रेंस के माध्यम से की जा सकती है।

BCCI: इस दिन होगा टीम का ऐलान

20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 23 मई को टीम का ऐलान कर सकता है। दरअसल इस
दौरे पर खिलाड़ियों को मौका देने के लिए मैनेजमेंट (BCCI) को काफी ज्यादा
माथापच्ची करनी पड़ी लेकिन अब कहीं ना कहीं स्पष्ट हो चुका है कि किस
खिलाड़ी को यहां मौके मिलेंगे। आपको बता दे कि 20 से 24 जून को सीरीज के
पहले टेस्ट की शुरुआत होगी और सीरीज का समापन 4 अगस्त को होगा।

इस
लंबे दौरे पर बीसीसीआई (BCCI) खास तौर पर वैसे खिलाड़ी वह शामिल करेगा जो
पूरी तरह से फिट है और पूरी सीरीज के दौरान उपलब्ध रह सकते हैं, ताकि ऐन
मौके पर मैनेजमेंट को किसी तरह का कोई बदलाव न करना पड़े।

मैनेजमेंट ने चुन लिया है नया कप्तान

रोहित
शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद इस वक्त देखा जाए तो एक से
बढ़कर एक ऐसे नाम सामने आ रहे हैं जो इस फॉर्मेट में भारत के लिए कप्तानी
करने की काबिलियत रखते हैं, लेकिन इस वक्त अगर किसी की दावेदारी सबसे मजबूत
है तो वह शुभमन गिल है जो मैनेजमेंट की पहली पसंद है। इस खिलाड़ी ने अपनी
प्रतिभा से काफी ज्यादा प्रभावित करने का काम किया है जो अभी युवा हैं और
आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए लंबा खेल सकते हैं।

वैसे तो
जसप्रीत बुमराह भी इस रेस में आगे है लेकिन उनके चोट के इतिहास को देखते
हुए मैनेजमेंट उनपर जिम्मेदारी नहीं डालना चाहता है। जितना वर्कलोड मैनेज
हो सके, उन्हें उतनी ही जिम्मेदारी दी जाएगी। क्योंकि बुमराह टीम इंडिया के
एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है जिनका फिट रहना काफी जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *