इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, सिर्फ 24 घंटे में ही इस खिलाड़ी ने लिया रिटायरमेंट से U-Turn

 

Retirement: भारतीय क्रिकेट में ऐसा शायद ही कभी हुआ हो, जब कोई खिलाड़ी
संन्यास (Retirement) का ऐलान करे और महज 24 घंटे बाद ही मैदान पर खेलता
नजर आए, लेकिन एक ऐसे ही दिग्गज बल्लेबाज ने ऐसा कर सभी को चौंका दिया।

यह नज़ारा देखने के बाद फैंस भी हैरान रह गए कि क्या वाकई ये खिलाड़ी
रिटायर हुआ था। सोशल मीडिया पर भी इस फैसले को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
कुछ ने इसे इमोशनल रिटायरमेंट, तो कुछ ने महज ड्रामा बताया।

दरअसल हम बात कर रहे हैं गुजरात के दिग्गज बल्लेबाज प्रियांक पांचाल की,
जिन्होंने 26 मई को फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लिया और
अगले ही दिन 27 मई को इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप 2025 में
भारतीय टीम ‘इंडियन वॉरियर्स’ की कप्तानी करने उतर आए।

फैंस के लिए यह नजारा बेहद हैरान करने वाला था। एक दिन पहले खिलाड़ी ने
संन्यास (Retirement) लिया और अगले ही दिन मैदान में कप्तानी करते नजर आए।
ऐसा फैसला क्रिकेट के इतिहास में बहुत कम ही देखने को मिलता है।

ग्रेटर नोएडा में शुरू हुई इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप

इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप 2025 की शुरुआत 27 मई से हो चुकी
है। यह टूर्नामेंट ग्रेटर नोएडा में खेला जा रहा है और इसका समापन 5 जून को
होगा। इस अनोखी लीग में वे खिलाड़ी शामिल हैं जो इंटरनेशनल या भारतीय
घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंडियन वॉरियर्स और अफ्रीका लॉयंस के बीच
खेला जा रहा है। इंडियन वॉरियर्स की कमान कोई और नहीं बल्कि ताज़ा-ताज़ा
रिटायर हुए प्रियांक पांचाल संभाल रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने
मैच से एक दिन पहले ही क्रिकेट को अलविदा कहा था।

शानदार घरेलू करियर रहा प्रियांक का

प्रियांक पांचाल ने अपने घरेलू करियर में शानदार प्रदर्शन किया है।
उन्होंने 127 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.18 की औसत से 8856 रन बनाए हैं,
जिसमें 29 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 3672
रन और टी20 में 1522 रन बनाए।

उन्होंने इंडिया ए के लिए कई शानदार पारियां खेलीं, जिससे उन्हें भारत
की सीनियर टीम में भी जगह मिली, लेकिन इंटरनेशनल डेब्यू का सपना अधूरा ही
रह गया। हालांकि इंटरनेशनल डेब्यू भले ही न हो पाया हो, लेकिन अब प्रियांक
पांचाल अपनी दूसरी पारी शुरू कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *