Yuzvendra Chahal: भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 का
रोमांच जारी है। इस सीजन प्लेऑफ का दौर भी शुरू हो गया है। आपको बता दें,
आईपीएल 2025 की पहली फाइनलिस्ट भी मिल गई है। आरसीबी ने क्वालीफायर 1 में
पंजाब को हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। इस मैच में पंजाब की ओर से
दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) नहीं खेल पाए थे। इन सब
के बीच चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें
में वे एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। तो आइए आपको बतात हैं इस वीडियो के
बारे में विस्तार से…..
दरअसल, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की उंगली में चोट लगी है,
जिसके चलते वे कुछ समय से टीम से बाहर हैं। हालांकि वे टीम के साथ मौजूद
हैं और पिछले मैच में पंजाब और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले में मैदान पर
नजर भी आए थे। लेकिन पूरी तरह से फिट न होने के कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन
में शामिल नहीं किया गया था। इन सब के बीच चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर
तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चहल होटल में एक लड़की के साथ नजर आए।
वीडियो में देखा जा सकता है कि चहल ने जैसे ही पेपराजी को देखा तो उन्होंने
बाउंसर भेजकर वीडियो बंद करवाने के लिए कहा।
आईपीएल 2025 में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की गैर मौजूदगी में हरप्रीत बरार
पंजाब के मुख्य स्पिनर रहे। पंजाब की टीम 2014 के बाद पहली बार प्लेआफ में
पहुंची है। कलाई के स्पिनर ने 12 मैचों में 25.28 के औसत और 9.56 की इकॉनमी
रेट से 14 विकेट लिए है। इस सीजन में उन्होंने दो बार चार विकेट लिए हैं,
जो टीम के लिए उनके महत्व को दर्शाता है।
आपको बता दें, यूजी चहल (Yuzvendra Chahal) ने इसी साल अपनी पत्नी
धनश्री वर्मा ने तलाक लिया था। जिसके बाद उनका नाम आरजे महवाश के साथ जोड़ा
जा रहा है। चहल अकसर महवाश के साथ स्पॉट किए गए है। दोनों की सोशल मीडिया
पर फोटोज भी काफी वायरल हुई थी। जिसके बाद दोनों की अफेयर की खबरें सामने आ
थी। आईपीएल 2025 में महवाश चहल के कई मुकाबलों में उन्हें चियर करते नजर
आई है।