मौजूदा समय में Cricket के मैदान में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों का
प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। जहां आईपीएल में बल्लेबाज लगातार रनों का
अंबार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वही आईपीएल से बाहर चल रहे खिलाड़ी भी
Cricket के मैदान में आग उगलते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया का एक
और खिलाड़ी Cricket में अपने बल्ले से धमाल मचाता हुआ नजर आ रहा है। लेकिन
इस बीच हैरानी की बात यह है कि Cricket से संन्यास ले चुके इस खिलाड़ी का
स्ट्राइक रेट आईपीएल में धमाल मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी से भी कहीं ज्यादा
है कौन है यह खिलाड़ी लिए डालते हैं एक नजर।
Cricket के मैदान में इस खिलाड़ी जलवा
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय
टीम के Cricket के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन है। धवन अभी इंटरकॉन्टिनेंटल
लीजेंड्स चैंपियनशिप खेल रहे हैं। शिखर ने अमेरिकन स्ट्राइकर्स के खिलाफ
इंडियन वॉरियर्स के लिए खेलते हुए 200 की स्ट्राइक रेट से ज्यादा रन बनाए।
जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में वैभव सूर्यवंशी ने
आईपीएल में 206.55 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए थे। जिसके बाद धवन ने
इंडिया वॉरियर्स की तरफ से खेलते हुए 210.25 की स्ट्राइक रेट के साथ रन
बनाए हैं।
धवन की तूफानी पारी में उड़ी अमेरिकन स्ट्राइकर्स
दरअसल 29 मई को इंटर कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में अमेरिकन स्ट्राइकर्स और
इंडियन वॉरियर्स के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिली। अमेरिकन
स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी कर दिए हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट
के नुकसान पर 180 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी इंडियन
वॉरियर्स की तरफ से प्रियांक पांचाल और धवन ने शानदार ओपनिंग की। दोनों ने
पहले विकेट के लिए 110 रन बनाएं। प्रियांक जहां 45 रन बनाकर अपना विकेट गवा
बैठे। वहीं धवन ने 39 गेंद का सामना करते हुए 210.25 की स्ट्राइक रेट के
साथ 82 रन बनाए। जिसमें 7 छक्के और पांच छक्के भी शामिल है।
टीम की जीत के हीरो रहे धवन
इंडियन वॉरियर्स के लिए शिखर धवन की तूफानी पारी ने जीत की भूमिका
निभाई। धवन के बल्ले से रनों की आतिशबाजी की वजह से टीम इस मुकाबले को
जीतने में कामयाब रही। इंडियन वॉरियर्स ने 6 विकेट और 13 रन पहले ही इस
मुकाबले को जीत कर अपने नाम कर लिया था। धवन को टीम के लिए खेली गई शानदार
पारी के लिए मैन ऑफ द प्लेयर मैच के ख़िताब से भी नवाजा गया।