IPL 2025 में अपने प्रदर्शन का मनवाया लोहा, अब टीम इंडिया की जर्सी पहनने के लिए तैयार हैं ये युवा खिलाड़ी

 

आईपीएल (IPL) 2025 का सीजन युवा वर्ग के लिए कई मायनों में खास रहा है।
इस सीजन में युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रर्दशन कर टीम इंडिया (Team India)
के लिए दावा ठोक दिया है। ऐसे में ये खिलाड़ी जल्द ही टीम इंडिया (Team
India) की जर्सी में दिखाई दे सकते हैं।

आज हम इस आर्टिकल में उन खिलाड़ियों के ही बारे में बात करेंगे
जिन्होंने आईपीएल (IPL) 2025 के इस सीजन में अच्छा प्रर्दशन कर चयनकर्ताओं
का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

इंडियन प्रीमियर लीग के जिन पांच खिलाड़ियों के बारे में हम बात कर रहे
हैं, उनमें वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे, दिग्वेश सिंह राठी, प्रियांश
आर्या और आशुतोष शर्मा सरीखे खिलाड़ी शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों को भारत
के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है।

वैभव सूर्यवंशीः

आईपीएल के मेगा ऑक्शन में राजस्थान टीम में शामिल किए गए वैभव ने अपने
डेब्यू सीजन में ही तहलका मचाया और शतक जमा दिया। वो राजस्थान रॉयल्स की ओर
से ओपनिंग करने आते थे और आते ही मैदान के चारो ओर चौके-छक्के लगाने लगते
थे। उनके द्वारा दिखाया गया आक्रामक अंदाज और पारी को लेकर परिपक्वता ने
क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है।

आयुष म्हात्रेः

वहीं दूसरे नंबर पर आयुष म्हात्रे का नाम आता है। आयुष म्हात्रे ने
रिप्लेसमेंट के तौर पर चेन्नई सुपरकिंग्स में एंट्री ली लेकिन 7 मैचों में
240 रन बनाकर खुद को भरोसेमंद बल्लेबाज साबित किया, जिसके बाद उन्होंने
अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

इस सूची में तीसरा नाम दिग्वेश राठी का आता है, दिग्वेश राठी ने अपने
पहले ही आईपीएल में 14 विकेट लेकर अपने आपको साबित किया। इसके साथ ही वो
अपने नोटबुक सेलीब्रेशन को लेकर चर्चा में रहे। कई बार उनके ऊपर जुर्माना
भी लगाया गया।

भविष्य के स्टार हैं प्रियांश आर्या और आशुतोष शर्माः

आईपीएल 2025 में प्रियांश आर्या और आशुतोष शर्मा ने अपनी विस्फोटक
बल्लेबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। पंजाब के सलामी बल्लेबाजी
प्रियांश ने 14 मैचों में 424 रन बनाए। इस दौरान उनके स्ट्राइक रेट 183.55
का रहा।

दिल्ली कैपिटल्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने 204 रन बनाए
और कई मौकों पर टीम के लिए फिनिशिंग टच दिया। दिल्ली ने इस साल के मेगा
ऑक्शन में ही आशुतोष को अपनी टीम में शामिल किया था. उन्होंने कई मौकों पर
टीम को जीत दिलाने में मदद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *