मेरी कप्तानी का अंदाज मेरा अपना होगा, शुभमन गिल की हुंकार, इंग्लैंड को दी खुली चुनौती

टीम इंडिया के बैट्समैन शुभमन गिल अब कप्तानी के नए किरदार में खुद को साबित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जब एक इंटरव्यू के दौरान उनसे उनकी कप्तानी के स्टाइल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने न सिर्फ आत्मविश्वास दिखाया, बल्कि इंग्लैंड को खुली चुनौती दे डाली.शुभमन गिल ने पूरी तरह साफ कर दिया कि वह किसी की नकल नहीं करेंगं, वो उनकी कप्तानी का अंदाज बिल्कुल अलग और ‘गिल स्टाइल’ में होगा.

शुभमन गिल ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा

टेस्ट मैच में मेरी कप्तानी का अंदाज मेरा अपना होगा. मैं किसी के खेलने के स्टाइल को कॉपी नहीं करूँगा. जो कुछ भी करूंगा, वो मेरी सोच और मेरे क्रिकेटिंग माइंडसेट का हिस्सा होगा.साथ ही उन्होंने कहा कि वह कप्तानी की जिम्मेदारी को न सिर्फ गंभीरता से ले रहे हैं, बल्कि मैदान पर एक नई सोच और ताजगी भी लाने की तैयारी में हैं.

इंग्लैंड के लिए सीधी चेतावनी

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ को लेकर पूरे तैयार नजर आ रहे है .जहां उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को इस बार एक नई टीम इंडिया देखने को मिलेगी, जो आक्रामक होगी, लेकिन नियंत्रित भी.हम इंग्लैंड को उनकी ही ढंग में जवाब देंगे.

युवा कप्तान, नया विजन

शुभमन गिल को हाल ही में इंडिया ए और अंडर-19 टीमों की कप्तानी करने का मौका मिला है . उनके पास युवा खिलाड़ियों को समझने और उनके साथ तालमेल बैठाने की गजब की क्षमता है. शुभमन गिल खुद एक युवा है ,यही वजह है कि BCCI भी उन पर भरोसा जता रही है.

शुभमन गिल न केवल अपने खेलने के तरीके से बल्कि अब अपनी कप्तानी से भी भारतीय क्रिकेट को नई दिशा देने वाले हैं.उनके आत्मविश्वास भरे बयान और इंग्लैंड को दी गई चेतावनी इस बात का संकेत देती हैं कि आने वाले मैच रोचक होने वाला है.अब देखना यह होगा कि ‘गिल स्टाइल कप्तानी’ मैदान पर कितना असर दिखा पाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *