टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना हुई टीम इंडिया, 14 दिन पहले भरी उड़ान

IND vs ENG Test Series 2025: शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया टीम इंडिया 06 जून, शुक्रवार को इंग्लैंड दौरे पर खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए रवाना हो चुकी है। इंग्लैंड के लिए रवाना होने से एक दिन पहले यानी 05 जून, गुरुवार को कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था। इस कॉन्फ्रेंस कोच और कप्तानी की जोड़ी ने कई अहम सवालों के जवाब दिए थे।

एक साथ टीम ने भरी उड़ान (IND vs ENG)

बता दें कि पहले ऐसा तय किया गया था कि भारतीय टीम के खिलाड़ी टुकड़ों में इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने करीब 14 दिन पहले एक साथ इंग्लैंड दौरे के लिए उड़ान भरी।

बताते चलें कि इंडिया-ए में सीनियर टीम के 7 खिलाड़ी पहले से ही इंग्लैंड में मौजूद हैं। बताया गया कि सभी खिलाड़ी 06 जून, शुक्रवार को ही एक साथ हो जाएंगे यानी इंडिया-ए में मौजूद खिलाड़ी सीनियर टीम को ज्वाइन कर लेंगे।

बीसीसीआई ने शेयर किया अपडेट (IND vs ENG)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार की सुबह अपडेट शेयर करते हुए हेड कोच सहित टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ियों का फोटो शेयर किया। तस्वीरों में खिलाड़ी एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी नई एथलेटिक किट में नजर आए।

20 जून से होगी सीरीज की शुरुआत

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी। टीम इंडिया करीब 14 दिन पहले ही इंग्लैंड के रवाना हो गई है। यह शुभमन गिल के लिए बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज होगी।

सीरीज से पहले इंट्रॉ स्क्वॉड मैच

गौरतलब है कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय सीनियर टीम को इंडिया-ए के साथ इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलना है। यह मैच 13 जून से खेला जाना है। इस मैच के जरिए टीम इंडिया को अच्छा अभ्यास मिल सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि गिल की कप्तानी में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *