भारत में सबसे लोकप्रिय कही जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की
समाप्ति हो गई है। इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने ट्राफी अपने नाम
की है। आईपीएल (IPL) में कई खिलाड़ियों का करियर संवरा है। ऐसे में कई
खिलाड़ी ऐसे हैं जो टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह पक्की कर पाए हैं
तो वहीं कई विदेशी खिलाड़ी भी हैं जो टीम में आईपीएल (IPL) की बदौलत अपनी
टीम में जगह पा पाते हैं।
इस लीग में इस बार भी कई खिलाड़ियों की किस्मत बदली है और उन्हें टीम में जगह मिली है जो काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं।
IPL में मचाया धमाल अब टीम में मचाएंगे धमाल
भारत में जाकर आईपीएल (IPL) 2025 में खेलने वाले खिलाड़ियों को अब यहां
फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है। जहां दिल्ली कैपिटल्स की हिस्सा रहे शाई होप
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में विंडीज टीम की
कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए निचले क्रम में फिनिशर की
भूमिका निभाने वाले शिमरोन हेटमायर को भी टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा
आईपीएल में पहले कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके रोवमैन पॉवेल को
भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। वहीं गुजरात टाइटंस के लिए धमाल मचाने वाले
शरफेन रदरफोर्ड भी इंग्लैंड के खिलाफ विंडीज टीम का हिस्सा बनेंगे।
वहीं अगर दूसरे नामों की चर्चा की जाए तो केकेआर के लिए आईपीएल खेलने
वाले ऑंद्रे रसेल और आरसीबी को आईपीएल का चैंपियन बनाने में अहम भूमिका
निभाने वाले रोमारियो शेफर्ड विंडीज टीम को मजबूती देते हुए नजर आएंगे।
ये है टी-20 सीरीज का शेड्यूल
विंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच 6 जून, दूसरा टी-20 8 जून और
तीसरा टी-20 10 जून को खेला जाने वाला है। टी-20 टीम की कप्तानी का भार
साईं होप के कंधों पर रहेगा। 1.5 साल बाद टीम में जेसन होल्डर ने शानदार
तरीके से वापसी की है। बता दें कि शाईं होप ने विंडीज की कप्तानी करते हुए
टीम को सही दिशा दी है।
उन्होंने अभी तक 35 मैचों में टीम का नेतृत्व किया है तो 16 मैचों में
टीम को जीत दिलाई है। वहीं ब्रैडन किंग जो कि उपकप्तान हैं उनकी कप्तानी
में 3 बार विंडीज टीम लड़ी है तीनों बार ही टीम को जीत हासिल हुई है।
इंग्लैंड के खिलाफ ये रही विंडीज टीमः
शाईं होप(कप्तानः, जॉनसन चाल्स, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन
हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग(उपकप्तान),
एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड,
रोमारियो शेफर्ड