यशस्वी जायसवाल अंपायर पर भड़के, आउट दिए जाने के बाद क्रीज़ में ही खड़े रहे

 

नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में भारत ए ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 83 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 319 रन बना लिए। इस दौरान पहले दिन टीम के वरिष्ठ बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार खेल दिखाते हुए बेहतरीन शतक लगाया लेकिन युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे।

क्रिस वोक्स की शानदार गेंद पर जायसवाल को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। जायसवाल आउट होने से पहले केवल 17 रन बना सके। हालांकि, आउट दिए जाने के बाद जायसवाल काफी नाखुश दिखे। ये घटना भारत-ए की पारी के सातवें ओवर के दौरान हुई, जब इंग्लैंड लायंस के कप्तान जेम्स रेव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वोक्स को एक और ओवर देने का उनका फैसला रंग लाया और उसी ओवर में जायसवाल आउट हो गए।

ओवर द विकेट से, वोक्स ने गेंद को ऊपर डाला। जायसवाल ने इस गेंद पर फ्लिक शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन लेट स्विंग से वो चकमा खा गए और गेंद सीधे उनके फ्रंट पैड पर जा लगी। इसके बाद वोक्स और उनके साथियों ने एलबीडब्ल्यू की अपील की और अंपायर ने जायसवाल को आउट देने में जरा सा भी संकोच नहीं किया।

हालांकि, जायसवाल इस फैसले से निराश थे और उन्हें लगा कि गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी। आउट दिए जाने के बाद नाखुश जायसवाल कई सेकंड तक अपनी जगह पर खड़े रहाे और फिर धीरे-धीरे पवेलियन की ओर लौटे। गौर करने वाली बात ये है कि जब गेंद जायसवाल के फ्रंट पैड पर लगी थी, तब उनके ऑफ और मिडिल स्टंप दिखाई दे रहे थे। इसलिए, अगर डीआरएस उपलब्ध होता, तो वो जायसवाल को बचा सकता था।

यशस्वी जायसवाल की बात करें तो वो अभी तक इंग्लैंड दौरे पर अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हैं। इस ओपनर ने पिछले मैच की पहली पारी में केवल 24 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा। हालांकि, उनके केवल 17 रन पर आउट होने के बाद, भारतीय थिंक टैंक आगामी पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में उनकी सफलता को लेकर थोड़ा चिंतित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *