3 जून को IPL 2025 का फाइनल मुकाबला PBKS और RCB के बीच खेला गया
जिसमें RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हरा कर इस सीजन का खिताब अपने नाम
कर लिया है, और फैंस के 17 सालों के इंतजार को खत्म कर दिया है। इस
टूर्नामेंट के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम को आज यानी की 6 जून को इंग्लैंड
दौरे के लिए रवाना होना है जहां पर वह भारतीय टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के
साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 20
जून को खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए BCCI ने 24 मई को टीम का ऐलान कर दिया
था। इसी के साथ ही BCCI ने राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे
के लिए रेड बॉल टीम का उप कप्तान घोषित कर दिया है।
RR के इस खिलाड़ी को मिली इंग्लैंड के खिलाफ उपकप्तानी
दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने से पहले
इंडिया A की टीम को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 अनाधिकारिक टेस्ट मुकाबले
खेल रही है। जिसका आगाज 2 जून से हो गया था। इन मुकाबलों के लिए BCCI ने
इंडिया A टीम का कमान अभिमन्यु ईश्वरन के हाथों में सौंपी थी। इसकी के साथ
उप कप्तान का पद RR टीम के खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रव जुरेल को सौंपा
गया था।
शतकीय पारी खेल चुके हैं ध्रुव जुरेल :
दरअसल इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले जाने वाले 2 आधिकारिक टेस्ट मुकाबला
30 में से लेकर 2 जून के बीच खेले गए हैं। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के
बल्लेबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया और इन मुकाबले में इंडिया A टीम
के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रव जुरेल ने अपने नाम शतक किया। पहली
पारी में 120 गेंद में 94 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी में
उन्होंने 11 चौक और 1 छक्का लगाया था। वहीं दूसरी पारी में उप कप्तान ध्रव
जुरेल ने 53 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा कर एक नाबाद पारी खेली थी इस पारी
में ध्रव जुरेल ने 4 चौके जड़े थे।
लीड्स सीरीज में मिल सकती है जगह :
इंडिया A ही टीम में बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम
के कोच गौतम गंभीर उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए सीनियर टीम में जगह दे सकते
हैं। बता दें कि ध्रुव इस सीरीज में बैकअप विकेटकीपर के तौर पर शामिल हो
सकते हैं। इससे पहले ध्रव जुरेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट
सीरीज में भी टीम में शामिल किया गया था। जिसमें उन्होंने पहले टेस्ट मैच
में की प्लेइंग इलेवन में अपना स्थान बनाया था। लेकिन इस सीरीज में उनका
प्रदर्शन काफी खराब रहा था।
इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया A की टीम स्क्वॉड :
अभिमन्यु ईश्वरन(कप्तान), ध्रुव जुरेल(उप कप्तान और विकेटकीपर), ईशान
किशन(विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, करुण नायर,
नितीश कुमार रेड्डी, सरफराज खान, मुकेश कुमार, अंशुल कंबोज, मानव सुधर,
शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियन, हार्षित राणा, आकाश दीप, हर्ष दुबे, तुषार
देशपांडे, खलील अहमद।