केन विलियमसन का कैच पकड़ते ही फैन हुआ मालामाल, 90 लाख रुपये किए अपने नाम; पढ़ें पूरी खबर

 

Fan wins 90 lakh prize money after taking one handed catch: टी20
फॉर्मेट की लोकप्रियता से दक्षिण अफ्रीका भी अछूता नहीं रहा और वहां भी
फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग की शुरुआत साल 2023 से हो गई थी। इस लीग का नाम
SA20 है और मौजूदा समय में इसका तीसरा सीजन खेला जा रहा है। 10 जनवरी को तीसरे सीजन का दूसरा मैच
डरबन सुपर जायंट्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसमें डरबन
की टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की और 2 रन से मुकाबला अपने नाम किया। इस मैच
में न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और
उनके द्वारा लगाए गए छक्के से एक फैन की किस्मत चमक गई और उसने लगभग 90 लाख
रुपये अपने नाम कर लिए। आप को लग रहा होगा कि यह कैसे संभव हुआ, तो हम
आपको आगे पूरी बात बताते हैं।

केन विलियमसन का फैन ने एक हाथ से पकड़ा जबरदस्त कैच

डरबन सुपर जायंट्स की पारी का 17वां ओवर ईथन बॉश कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ थी, जिस पर केन विलियमसन
ने घुटना टेकते हुए डीप मिड विकेट के ऊपर से जोरदार शॉट खेला और गेंद सीध
फैंस के बीच गई। इस मौके का फैन ने फायदा उठाया और उसने एक हाथ से गजब का
कैच पकड़ा। शॉट से विलियमसन को 6 रन मिले लेकिन फैन को 90 लाख रुपये अपने
नाम किए।

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका में हो रहे SA20 लीग का स्पोंसर ‘Betway’ है, और
‘Betway Catch a Million’ प्रतियोगिता का हिस्सा है। इसके मुताबिक, अगर
क्राउड में 18 वर्ष या इससे ज्यादा की उम्र का कोई फैन एक हाथ से कैच
पकड़ता है तो उसे इनाम के रूप में 1 मिलियन रांड मिलेंगे, जिसकी भारत के
अनुसार वैल्यू 45 लाख रुपये से ज्यादा है। वहीं अगर फैन मैच से पहले Betway
का कस्टमर है, तो उसकी इनामी राशि दोगुनी हो जाएगी। इसी वजह से इस फैन को 2
मिलियन रांड मिलेंगे, जो भारत के अनुसार 90 लाख रुपये के आसपास होंगे।

डरबन में खेले गए इस मैच की बात करें तो काफी रोमांचक रहा और आखिरी गेंद
पर डरबन सुपर जायंट्स ने 2 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए डरबन की टीम
ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए
प्रिटोरिया कैपिटल्स में 207/6 का ही स्कोर बना पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *