Delhi Election 2025: ‘झुग्गी-झोपड़ीवासियों’ के सम्मेलन में बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर शीश महल का मुद्दा उठाकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा. शाह ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने ‘शीशमहल’ में खुद के लिए झुग्गी-झोपड़ियों से भी महंगा टॉयलेट बनवाया.” शाह ने कहा, “हमने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, तब अरविंद केजरीवाल कहते थे कि शौचालय बनना चाहिए. केजरीवाल जी हमने टॉयलेट भी बनवाया और 500 साल के लंबे इंतजार के बाद हमने अयोध्या में राम मंदिर भी बनाया. पीएम मोदी ने देश के 3.58 करोड़ से ज्यादा गरीबों को घर दिए हैं. यह पीएम मोदी की गारंटी है और झुग्गी में रहने वाले हर व्यक्ति को पक्का घर दिया जाएगा.”
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: ‘रमेश बिधूड़ी BJP का सीएम चेहरा, एक-दो दिन में होगी घोषणा’, अरविंद केजरीवाल की भविष्यवाणी
कुछ नहीं कर पा रहे अरविंद केजरीवाल, सरकार छोड़ देना चाहिए : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को गंदा पानी मिल रहा है. झुग्गियों में रहने वाले लोग हमसे पूछ रहे हैं कि दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर क्यों है. अरविंद केजरीवाल ने पिछले 10 सालों में दिल्ली में क्या किया? अगर आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं अरविंद केजरीवाल, तो आप सरकार छोड़ दीजिए, बीजेपी सारा फायदा देगी. अरविंद केजरीवाल एकमात्र ऐसे सीएम हैं जिन्होंने जेल जाने के बाद भी इस्तीफा नहीं दिया.”
यह भी पढ़ें: Delhi Elections: दिल्ली की इस सीट पर है बिहारियों का दबदबा, केजरीवाल का बयान AAP पर न पड़ जाए भारी
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: ‘हनुमान’ का हाथ AAP के साथ, दिल्ली चुनाव में समर्थन का किया ऐलान
यह भी पढ़ें.. दिल्ली चुनाव से पहले पोस्टर वॉर, बीजेपी-आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: कांग्रेस के मजबूत होने से क्यों बढ़ेगी AAP की टेंशन? जानें इसका कारण
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025 में अठावले की पार्टी की एंट्री, केजरीवाल के खिलाफ शुभी सक्सेना को मैदान में उतारा, देखें पूरी सूची