
Tesla First Car Launch in India: महिंद्रा ग्रुप के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर की किया है जिसे देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. दरअसल ये पोस्ट Tesla इलेक्ट्रिक कार की भारत में एंट्री को लेकर है. इस पोस्ट में उन्होंने कुछ ऐसा कहा है कि सिर्फ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि हर किसी को हैरानी हो रही है.
दरअसल आनंद महिंद्रा ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में टेस्ला का एक्सपीरियंस सेंटर ओपन होने और टेस्ला मॉडल वाई लॉन्च होने के बाद X पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘भारत में एलन मस्क और टेस्ला का स्वागत है. दुनिया की सबसे बड़ी ईवी कंपनी में से एक के पास अब और ज्यादा अवसर हैं. कॉम्पिटिशन से इनोवेशन पर फोकस बढ़ता है और आगे रास्ते ही रास्ते हैं. भारत में चार्जिंग स्टेशन पर टेस्ला की कार देखने के लिए उत्साहित हूं.’
महिंद्रा के पोस्ट के बाद लोग कर रहे तारीफ
आनंद महिंद्रा के एसयूवी लाइनअप में हाल ही में नई इलेक्ट्रिक कारें Be6 और Xev 9e जुड़ी हैं. ये दोनों ही कारें Tesla मॉडल y के लिए चुनौती साबित होने वाली हैं, इसके बावजूद भी आनंद महिंद्रा ने जो बात कही है उससे साफ जाहिर होता है कि वो Tesla से एक हेल्दी कॉम्पिटिशन रखना चाहते हैं और उनकी इसी बात को लोग जमकर सराह रहे हैं.
इस कार से होगा Tesla का मुकाबला
Xev 9e से भारत में Tesla Model y का मुकाबला होगा. इस कार को महिंद्रा INGLO प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इसमें 59 kWh और 79 kWh की दो बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है. इसमें लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो थर्मल प्रोटेक्शन और लॉन्ग लाइफ के लिए फेमस है. ये 79 kWh X 3 बैटरी के साथ करीब 656 किमी तक की रेंज मुहैया कराता है.