नई दिल्ली: पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि रमेश बिधूड़ी बीजेपी के सीएम उम्मीदवार होंगे. केजरीवाल ने कहा, ”दिल्ली चुनाव लगभग नजदीक हैं. चुनाव में लोग जानना चाहते हैं कि कौन सा सीएम उम्मीदवार किस पार्टी से है. आप की ओर से यह बात जगजाहिर थी कि वहां अरविंद केजरीवाल होंगे. सीईसी में फैसला लिया गया है कि रमेश विधूड़ी सीएम पद के उम्मीदवार होंगे. सूत्रों से पता चला है कि एक-दो दिन में उनके नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.
10 साल में क्या काम किया?
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”मैं दिल्ली की जनता की तरफ से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने सांसद रहते हुए 10 साल में क्या काम किया? जब इसकी औपचारिक घोषणा होगी तो लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मैं चाहूंगा कि रमेश बिधूड़ी या जो भी सीएम पद का उम्मीदवार हो, उसके बीच सभी मीडिया के सामने बहस हो.
कहां से आए सीएम उम्मीदवार? इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सूत्रों से जानकारी मिली है कि उन्हें सीएम कैंडिडेट बनाया जा रहा है, जैसे हमें अंदर से पता चला कि शाहदरा में 11 हजार वोट पड़े हैं. वोट कटवा मामले पर आज संजय सिंह ने जो खुलासा किया है वह बेहद चौंकाने वाला है. गली गलौच पार्टी के सांसद के घर से 20-20 लोगों को वोट दिलाने के लिए आवेदन दिया गया है.
हार स्वीकार कर ली है
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बताएं कि रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली के लिए क्या किया है. बीजेपी ने हार स्वीकार कर ली है. दिल्ली में अपराध कम होने के दावों पर केजरीवाल ने कहा कि यह बात जनता से ही पूछनी चाहिए. दिल्ली की सड़कों पर खुलेआम फायरिंग हो रही है. रमेश बिधूड़ी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग तब से तेज हो गई है जब से उन्हें कालकाजी से उम्मीदवार घोषित किया गया है, जहां से सीएम आतिशी भी उम्मीदवार हैं. उन्होंने आतिशी को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दिया था.
ये भी पढ़ें: रोजगार मांगो के तो लाठियां पड़ेगी, 80 लाख की डकैती का खुला राज, चंद्रशेखर आजाद ने किया पर्दाफाश