
भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है. ऑस्ट्रेलिया से सीरीज ख़त्म करने के बाद भारत स्वदेश लौटेगी तो साउथ अफ्रीका भारत पहुंचेगी. यह घरेलु सीरीज भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है. टी20 विश्वकप 2026 साउथ अफ्रीका (South Africa) में होनी है और उससे पहले यह सीरीज तैयारी की लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. हालाँकि एशिया कप में भारत ने जीत हासिल की है लेकिन अब विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम स्क्वाड में बदलाव के साथ कई खिलाड़ी को मौका मिल सकता है. भारत-साउथ अफ्रीका (South Africa) सीरीज की शुरुआत टेस्ट से होगी उसके बाद वनडे और फिर 5 टी20 की सीरीज.
South Africa टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम फाइनल
14 नवम्बर से South Africa टेस्ट की शुरुआत होगी तो वही टी20 की शुरुआत 9 दिसम्बर से शुरू होगा. टी20 विश्वकप 2026 से पहले भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कई खिलाड़ी ऐसे है जिनका यह सीरीज खेलना पहले से ही पक्का है तो वही कुछ और खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
भारतीय टीम के खिलाड़ी का नाम फाइनल लिस्ट में है जिसमे कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा का भी नाम है तिलक वर्मा भी बेहतरीन प्रददर्शन वाले खिलाड़ी है जिनका नाम लगभग इस सीरीज के लिए फाइनल हैं. विकेटकीपिंग के लिए संजू सैमसन के साथ जितेश शर्मा भी टीम का हिस्सा हो सकते है.
बुमराह बाहर, मयंक यादव को मौका
जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट का हिस्सा होते है तो वह टी20 से बाहर हो सकते हैं और उनको आराम मिल सकता है. ऐसे में टी20 सीरीज में मुख्य गेंदबाजी की भार संभाल सकते है वही तेज गेंदबाजी में मयंक यादव की वापसी हो सकती है. भारतीय टीम से बाहर चल रहे और अपने रफ़्तार से कहर ढा चुके मयंक यादव अब फिट हो चुके है ऐसे में वह हार हाल में चाहेंगे विश्वकप खेलने से पहले इस सीरीज का हिस्सा हो.
South Africa टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, वाशिंगटन सुन्दर, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती





