Magh Month 2025 start date: माघ महीना कब से शुरू हो रहा है? यहां जानें इस माह में क्या करें और क्या न करें

Magh Month 2025 start date: माघ महीना कब से शुरू हो रहा है? यहां जानें इस माह में क्या करें और क्या न करें

माघ महीना 2025

Magh Month 2025 start date: हिंदू धर्म में माघ माह को बेहद पवित्र माना जाता है. इस महीने में स्नान, दान, व्रत और तप करने का विधान बताया गया है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, माघ महीने में श्रीहरि विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से सुख-समृद्धि का वास होता है. साथ ही माघ महीने में तुलसी पूजा करने से धन-धान्य की कमी नहीं होती है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ माह के नियमों का पालन न करने से व्यक्ति को जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में माघ माह से जुड़े नियम का पालन करना अधिक आवश्यक होता है. आइए आपको बताते हैं कि माघ महीना कब से शुरू हो रहा है, इस माह में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.

हिंदू कैलेंडर में माघ महीना क्या है?

हिंदू कैलेंडर का 11वां महीना माघ होता है. माघ महीने में भगवान विष्णु और भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है. दान-पुण्य की दृष्टि से माघ माह बहुत शुभ और फलदायी माना गया है. माघ माह के बाद फाल्गुन माह की शुरुआत हो जाती है.

माघ मास में किसकी पूजा करनी चाहिए?

माघ माह में सूर्य देव के साथ-साथ भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. इस पूरे माह किए जाने वाले कामों का शुभ फल मिलता है. माघ माह में रोजना गीता का पाठ करना फलदायी माना जाता है. माघ महीने में पवित्र नदियों में स्नान जरूर करना चाहिए.

2025 में माघ कब से लगेगा? (Magh Month 2025 Start Date and end Date)

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल माघ महीने की शुरुआत मकर संक्रांति के दिन से होती है. इस साल माघ महीना 14 जनवरी 2025 से शुरू होगा. वहीं, माघ महीना 12 फरवरी 2025 को खत्म होगा.

माघ के महीने में क्या करना चाहिए?(What to do in Magh month)

  • माघ माह में रोजाना भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए.
  • माघ महीने में विशेष चीजों का दान जरूर करना चाहिए.
  • माघ महीने में पूजा के दौरान गीता का पाठ करना चाहिए.
  • माघ महीने में शुभ तिथि पर पवित्र नदियों में स्नान करना चाहिए.
  • माघ माह में रोजाना तुलसी माता की पूजा करनी चाहिए.

माघ के महीने में क्या नहीं करना चाहिए? (What not to do in Magh month)

  • माघ माह में तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.
  • माघ महीने में किसी से गलत भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
  • माघ महीने में बड़े-बुर्जुग और महिलाओं का अपमान नहीं करना चाहिए.
  • माघ माह में घर और मंदिर की साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए.
  • माघ महीने में घर और परिवार में वाद-विवाद नहीं करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *