मकर संक्रांति के दिन भूलकर भी न करें ये काम, हो सकता है भारी नुकसान!
Makar Sankranti Rules: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का पर्व बहुत ही खास माना जाता है. यह पर्व सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश करने पर मनाया जाता है. साथ ही मकर संक्रांति से शुभ कार्यों की शुरुआत भी होती है. लेकिन, कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जो मकर संक्रांति के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. इसके अलावा जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं.
मकर संक्रांति तिथि (Makar Sankranti 2025 Date)
वैदिक पंचांग के अनुसार, मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मंगलवार के दिन मनाया जाएगा इस दिन सूर्य देव सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे.
ये भी पढ़ें:- क्या है लोहड़ी शब्द का अर्थ? जानें क्यों मनाया जाता है यह पर्व
मकर संक्रांति के दिन क्या ना करें?
- मकर संक्रांति के दिन गलती से भी स्नान किए बिना भोजन ग्रहण न करें. मान्यता है कि ऐसा करने से वह अनाज अशुद्ध और जहर के समान हो जाता है.
- मकर संक्रांति के दिन स्नान-दान के विशेष महत्व होता है, लेकिन इस दिन भूलकर भी तेल का दान नहीं करना चाहिए. मकर संक्रांति के दिन तेल का दान करना अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में बीमारियां और नकारात्मकता आती है. इसके अलावा मकर संक्राति पर सफेद चावल और नुकीली वस्तुएं जैसे चाकू, कैंची आदि दान करने से बचें.
- मकर संक्रांति के दिन तामसिक भोजन या शराब का सेवन करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में नकारात्मकता आने के साथ सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है.
- मकर संक्रांति के दिन चौखट पर आए किसी भी ब्राह्मण और जरूरतमंद को बिना कुछ दान दिए वापस न लौटाएं. इसके अलावा किसी भी व्यक्ति का अपमान न करें. मान्यता है कि ऐसा करने वाला व्यक्ति पाप का भागी बन सकता है.
ये भी पढ़ें:- 28 या 29 जनवरी कब है मौनी अमावस्या? यहां दूर करें कंफ्यूजन
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.