रितेश देशमुख के घर पसरा मातम! खोया करीबी, इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘मुश्किल वक्त में

There is mourning in Ritesh Deshmukh's house! He lost his close friend, shared an emotional post and wrote- 'In difficult times...'

Riteish Deshmukh Manager Rajkumar Death: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख के करीबी और लंबे समय से उनके साथ काम करने वाले मैनेजर राजकुमार तिवारी का बुधवार को निधन हो गया. इस दुखद खबर से रितेश टूट गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने तिवारी जी को सिर्फ मैनेजर नहीं, बल्कि अपने परिवार का हिस्सा बताया. रितेश ने उनके साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की.

साथ ही एक बेहद इमोशनल पोस्ट भी लिखा, ‘राजकुमार तिवारी जी अब हमारे बीच नहीं रहे, ये जानकर दिल टूट गया है’. रितेश ने लिखा कि तिवारी जी उनके करियर की शुरुआत से उनके साथ थे. उन्होंने हमेशा उनका मार्गदर्शन किया और मुश्किल वक्त में उनका सहारा बने. उन्होंने लिखा, ‘वो मेरे गाइड थे, बड़े भाई जैसे थे, मेरा परिवार थे. मेरे डेब्यू से उन्होंने मेरे काम को संभाला और हर कठिन समय में मेरे साथ खड़े रहे’.

राजकुमार तिवारी के निधन से टूटे रितेश

रितेश का ये इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग तिवारी जी के निधन पर दुख जता रहे हैं. रितेश ने अपनी पोस्ट में ये भी लिखा, ‘मैं आपको हमेशा मिस करूंगा तिवारी जी. उनके परिवार, खासकर बेटों सिद्धार्थ और सुजीत के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं’. राजकुमार तिवारी सिर्फ रितेश के मैनेजर नहीं थे, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री में उनका काफी सम्मान था. उन्होंने कई बड़े सितारों के साथ काम किया.

दिग्गज कलाकारों संग किया काम

कुछ साल पहले रितेश ने एक खास फोटो शेयर की थी, जिसमें तिवारी जी के साथ बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे विनोद खन्ना और फिरोज खान नजर आए थे. इस फोटो के साथ रितेश ने लिखा था, ‘मेरे मैनेजर (मेरे सहारे) श्री राजकुमार तिवारी, हमारे इंडस्ट्री के दो रॉकस्टार्स #VinodKhanna जी और #FirozKhan साहब के साथ’. ये तस्वीर उनके और तिवारी जी के करीबी रिश्ते को दिखाती है. इस तस्वीर को भी काफी पसंद किया गया.

रितेश देशमुख का करियर

बता दें, रितेश देशमुख ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में ‘तुझे मेरी कसम’ से की थी. इसके बाद उन्होंने ‘मस्ती’, ‘क्या कूल हैं हम’, ‘हाउसफुल’, और ‘धमाल’ जैसी कई हिट कॉमेडी फिल्मों में काम किया. इसके साथ ही उन्होंने ‘एक विलेन’ जैसी फिल्मों में गंभीर किरदार निभाकर अपनी एक्टिंग का लोहा भी मनवाया. मराठी सिनेमा में भी रितेश ने ‘लई भारी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी.

हमेशा साथ खड़े दिखे राजकुमार तिवारी

उन्होंने मुंबई फिल्म कंपनी नाम से एक प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया, जिसने कई सराहनीय मराठी फिल्मों को सपोर्ट दिया. इस पूरे सफर में राजकुमार तिवारी जी रितेश के साथ रहे, न सिर्फ प्रोफेशनली बल्कि पर्सनली भी उनका पूरा साथ निभाया. उनका जाना एक बड़ी क्षति है, जिसे रितेश और उनके करीबी कभी नहीं भूल पाएंगे.

Leave a Reply