शारदा यूनिवर्सिटी सुसाइड केस: प्रोफेसरों का चुभ गया वो ताना… बहन की मौत पर छलक उठा भाई का दर्द, मां बोलीं- ‘जब तक न्याय नहीं…’!

शारदा यूनिवर्सिटी सुसाइड केस: प्रोफेसरों का चुभ गया वो ताना… बहन की मौत पर छलक उठा भाई का दर्द, मां बोलीं- ‘जब तक न्याय नहीं…’

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है. यहां शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस सेकंड ईयर की एक छात्रा ने शुक्रवार देर शाम खुदकुशी कर ली. मृतक छात्रा की पहचान ज्योति के रूप में हुई है. वो हरियाणा के गुरुग्राम की निवासी थी. मृतका यूनिवर्सिटी के मंडेला गर्ल्स हॉस्टल में 12वें फ्लोर पर रहती थी. छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया.

ज्योति के आत्महत्या करने के बाद यूनिवर्सिटी में छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं मृतका की मां भी बैठी है. मृतका की मां सुनिता ने कहा, ‘मैं कल रात 9 बजे से यहां बैठी हूं. मुझे मेरी बेटी के लिए न्याय चाहिए. जब तक न्याय नहीं मिलता मैं यहां नहीं हिलूंगी. चाहे मुझे जिंदा जला दो. यहां की पुलिस ने मुझ पर, बेटी के पिता, भाई और मामी पर लाठी चलाई है. पुलिस का लाठीचार्ज करना गलत है.’

पीएम-सीएम को बुलाओ- मृतका की मां

मृतका की मां ने कहा कि बीडीएस के सौ के सौ बच्चे डरे हुए हैं. सब कह रहे हैं हमें घर जाना है. पूरी यूनिवर्सिटी को सील करो. सीएम योगी और पीएम मोदी को बुलाओ. इस यूनिवर्सिटी में जब कोई कार्यक्रम होता है, तो पीएम और सीएम दोनों आ जाते हैं. वहीं मृतका के भाई अक्षय ने कहा कि एक हफ्ते पहले, एक प्रोफेसर ने दावा किया था कि मेरी बहन ने अपने असाइनमेंट और किताबों पर जाली हस्ताक्षर किए थे.

मृतका के भाई ने क्या कहा?

मृतका के भाई ने बताया कि इसके कारण मेरे पिता सोमवार को यहां आए थे. उन्होंने प्रोफेसर और एचओडी से बात की. मेरे पिता ने कल सुबह मेरी बहन से बात की. इसके बाद, हमारी उससे बात नहीं हुई. बाद में, उसके बैचमेट्स से हमें पता चला कि शिक्षकों ने उसे ताना मारा कि वह जाली हस्ताक्षर करने में एस्कपर्ट है. उन्होंने मेरी बहन को फेल करने के साथ-साथ उसे प्रैक्टिकल और परीक्षा देने से रोकने की भी धमकी दी.

छात्रा के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला

मृतका के भाई ने बताया कि उस पर दबाव डाला गया, इसलिए उसने अंत में ये खौफनाक कदम उठा लिया. पुलिस ने मुझ पर, मेरे परिवार और रिश्तेदारों पर लाठीचार्ज किया. मैं चाहता हूं कि मेरी बहन को न्याय मिले. मृतक छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें ज्योति ने दो प्रोफेसरों और विश्वविद्यालय प्रबंधन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

छात्रा के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने यूनिवर्सिटी स्टॉफ के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है, जिसमें नामजद दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है.

ये भी पढ़ें:नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ने किया सुसाइड, हॉस्टल में फंदे पर लटकी मिली लाश, सुसाइड नोट में दो प्रोफेसरों पर लगाए आरोप

Leave a Reply