
Haridwar Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा के दौरान उपद्रवियों के तांडव से जहां हरिद्वार का व्यापारी परेशान है तो वहीं आमजन भी काफी प्रभावित हुए हैं. कांवड़ यात्रा 11 जुलाई शुक्रवार से शुरू हो गई थी. ऐसे में एक सप्ताह भी नहीं हुआ और लड़ाई-झगड़ा और तोड़फोड़ के अलावा महिलाओं के साथ बदसलूकी की घटनाएं सामने आ रही हैं. पुलिस ने इसमें भले ही चुप्पी साधी हो लेकिन हरिद्वार के व्यापारियों ने जवाब देने का ऐलान कर दिया है. वहीं हरिद्वार की जनता ने कहा कि रोजाना कांवड़ियों के उपद्रव की घटनाएं आ रही हैं. कभी रुड़की तो कभी बहादराबाद, कभी ज्वालापुर तो कभी हरिद्वार अपर रोड बाजार में दुकान तोड़ने आदि की जो घटनाएं आ रही हैं, जो गलत है.
कांवड़ियों के हंगामे से व्यापारियों में रोष
हरिद्वार में 11 जुलाई, शुक्रवार के बाद से कांवड़ियों द्वारा की जा रही तोड़फोड़ और मारपीट करने के सवालों को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल हरिद्वार के अध्यक्ष संजीव नैय्यर बताते हैं की हरिद्वार में कावड़ यात्रा चल रही है और हरिद्वार का व्यापारी खुद को असहाय महसूस कर रहा है. कांवड़ियों के साथ हरिद्वार का पुलिस प्रशासन भी व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बीते दिन अपर रोड के पास कुछ कांवड़ियों ने गुंडागर्दी करते हुए एक व्यापारी की दुकान में तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद सभी व्यापारियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रशासन हमारा सहयोग करेगा तो ठीक है वरना व्यापारी अपना सहयोग खुद कर लेंगे.
‘अगर मेहमान गुंडागर्दी करेंगे तो…’
संजीव नैय्यर बताते हैं कि जो श्रद्धालु हरिद्वार आ रहे हैं, वह हमारे मेहमान हैं. लेकिन यदि मेहमान गुंडागर्दी और तोड़फोड़ करेंगे तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. संजीव नैय्यर ने कहा कि मेला नियंत्रण भवन में पुलिस के साथ हुई बैठक में सभी मुद्दों को रखा गया, जिसमें पुलिस ने सभी व्यापारियों को आश्वासन दिया है की सभी व्यापारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है. वहीं महानगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील शेट्टी बताते हैं कि कांवड़ यात्रा को बदनाम करने के लिए कुछ अराजक तत्वों द्वारा कावड़ियों के वेश में हरिद्वार का माहौल बिगाड़ने के लिए दुकानों में तोड़फोड़, लोगों के साथ मारपीट, गाड़ी में तोड़फोड़ और कांवड़ यात्रा पर प्रश्न चिन्ह लगाने का काम किया जा रहा हैं.
तोड़फोड़ करने वाले कांवड़ियों के खिलाफ हो कार्रवाई
उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि शिव भक्त और कावड़ियों के वेश में जो अराजक तत्व हैं उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वह आगे बताते हैं कि पुलिस प्रशासन ने मेला नियंत्रण भवन में व्यापारियों के साथ बैठक की और आश्वासन दिया कि जो भी हरिद्वार की मर्यादा को थिस पहुंचाएगा या गुंडागर्दी कर तोड़फोड़ करने का काम करेगा उन सभी से हरिद्वार पुलिस शक्ति से निपटेगा.
कांवड़ियों पर क्या बोले हरिद्वार के लोग
हरिद्वार निवासी टीटू ने बात करते हुए कहा कि जो भक्त हरिद्वार जल लेने आ रहे हैं वह कोई भी उत्पात जैसे गाड़ियों में तोड़फोड़, दुकान में तोड़फोड़, मारपीट आदि ना करें. बल्कि श्रद्धा भक्ति के साथ अपनी यात्रा पूर्ण करें. अपनी यात्रा के दौरान किसी भी दुकानदार को नुकसान ना पहुंच कर श्रद्धा के साथ उनका सहयोग करें. हाल ही में हरिद्वार हर की पौड़ी के पास अपर रोड पर कांवड़ियों के वेश में कुछ अराजक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की गई थी. यदि कोई कांवड़िया किसी दुकान से सामान खरीदता है तो किसी बात को लेकर बहस ना करें और ना ही विवाद बनाएं. अपनी यात्रा को श्रद्धा भक्ति के साथ पूर्ण करके धार्मिक लाभ उठाएं. हरिद्वार निवासी बृजेश रानी बताती है कि कांवड़ियों द्वारा जो घटनाएं हो रही है वह नहीं होनी चाहिए जो भी कावड़िया हरिद्वार जल लेने आते हैं बेहद ही सावधानी और श्रद्धापूर्वक अपनी यात्रा को पूर्ण करें.