टीम इंडिया को लगा करारा झटका, जसप्रीत बुमराह के बाद एक और धाकड़ खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज से हुआ बाहर

 

Team India: भारतीय टीम को इसी साल इंग्लैंड की टीम की
मेजबानी करनी है। जिसके तहत दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 और तीन
मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। आपको बता दें, इंग्लैंड का ये दौरा 22
जनवरी से शुरू होगा। लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया (Team India) को एक और
बड़ा झटका लग गया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले ही इंग्लैंड सीरीज
से बाहर हो चुके हैं। अब एक और धाकड़ खिलाड़ी की इस सीरीज से बाहर होने की
खबरें सामने आ रही हैं।

इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड सीरीज से बाहर हो गए
हैं। आपको बता दें, राहुल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आठों मैचों में
हिस्सा नहीं लेंगे। वह हाल ही में टीम इंडिया (Team India) के साथ
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे। उन्होंने
सीरीज के पांचों मुकाबले खेले थे और शानदार बल्लेबाजी कर सभी को प्रभावित
किया था। दौरा काफी लंबा था जिसके चलते उन्हें आराम देने का फैसला लिया गया
है।

टीम मैनेजमेंट चाहती है कि राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तरोताजा
होने का मौका मिलना चाहिए। और यही वजह मानी जा रही है कि राहुल को इंग्लैंड
के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में आराम देने का अहम फैसला लिया गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगा मौका

खबरों की माने तो दाएं हाथ का ये अनुभवी बल्लेबाज अब चैंपियंस ट्रॉफी के
जरिए टीम (Team India) में वापसी करेगा, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी को
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। आपको बता
दें, राहुल ने बीते कुछ समय से वनडे फॉर्मेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज
शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस भूमिका में खुद को कई बार साबित किया
है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनके जगह पक्की मानी जा रही है। माना
जा रहा है कि इस मेगा इवेंट में ऋषभ पंत के बाद जरूरत पड़ने पर राहुल फिर
से विकेटकीपिंग ग्लव्स पहन सकते हैं।

कुछ ऐसे है आंकड़े

टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने साल 2014 में
इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। वह भारतीय टीम (Team India) के लिए अभी
तक 77 वनडे मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 49.15 की औसत से 2851 रन
बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने इस फॉर्मेट में 7 शतक जमाए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *