नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी यानी सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी जोरों-शोरों से जारी हैं। डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिकी की सत्ता पर काबिज होंगे।
इससे पहले 2017 में उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव जीता था। मगर 2020 में उन्हें डेमोक्रेटिक नेता जो बाइडन के सामने हार का सामना करना पड़ा था। दुनियाभर के नेताओं और प्रभावशाली लोगों को शपथ ग्रहण का न्योता भेजा जा रहा है।
क्या है परंपरा?
अमेरिका में राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण को धूमधाम के साथ मनाने की परंपरा है। इसके तहत मौजूदा राष्ट्रपति व्हाइट हाउस छोड़ते हैं। और नए राष्ट्रपति व्हाइट व्हाउस में दाखिल होते हैं। कार्यक्रम को उद्घाटन दिवस कहा जाता है। नव निर्वाचित राष्ट्रपति के साथ उप-राष्ट्रपति भी शपथ लेते हैं। अमेरिका में चार साल बाद 20 जनवरी को ही उद्घाटन दिवस होता है। लेकिन 20 जनवरी को रविवार होने पर यह कार्यक्रम 21 जनवरी को होता है।
कहां लेंगे शपथ?
डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह वाशिंगटन डीसी में यूएस कैपिटल बिल्डिंग के सामने आयोजित किया जाएगा। शपथ ग्रहण के बाद डोनाल्ड ट्रंप उद्घाटन भाषण भी देंगे। शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप के पहले भाषण पर दुनिया भर की निगाहें हैं।
कितने बजे और कौन दिलाएगा शपथ?
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। भारतीय समयानुसार बात करें तो यह कार्यक्रम रात 10: 30 बजे होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स डोनाल्ड ट्रंप को शपथ दिलाएंगे।
जो बाइडन आएंगे या नहीं
2020 में जब जो बाइडन ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी तब डोनाल्ड ट्रंप उनके कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे। मगर अब सवाल उठा रहा है कि क्या ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में जो बाइडन आएंगे या नहीं। मगर जो बाइडन ने अब स्पष्ट कर दिया है कि वे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और सत्ता हस्तांतरण को देखेंगे।
कैसे पहुंचेंगे व्हाइट हाउस?
शपथ ग्रहण के बाद डोनाल्ड ट्रंप बाइक से पेंसिल्वेनिया एवेन्यू से होते हुए व्हाइट हाउस पहुंचेंगे। रास्ते में उनके साथ झाकियां, सैन्य टुकड़ियां और स्कूली मार्चिंग बैंड भी होगा। बाद में डोनाल्ड ट्रंप परेड का निरीक्षण करेंगे।
कौन-कौन होगा ट्रंप का मेहमान?
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण का न्योता दुनिया की कई हस्तियों को दिया गया है। कई विदेशी मेहमान कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिली शपथ ग्रहण में पहुंचेंगे। इजरायल के प्रधानमंत्री बेजामिंन नेतन्याहू भी शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगे। हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान भी कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
कौन नहीं आएगा?
चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग को ट्रंप के शपथ ग्रहण का न्योता भेजा गया है। मगर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चिनफिंग के कार्यक्रम में नहीं आने की उम्मीद है।
खर्च कौन उठाएगा?
कैपिटल हिल्स में होने वाले शपथ ग्रहण का खर्च अमेरिका की सरकार उठाएगी। मगर इसके अलावा वाशिंगटन समेत अन्य स्थानों पर होने वाले कार्यक्रम का खर्च डोनाल्ड ट्रंप की उद्घाटन समिति वहन करेगी। 20 जनवरी की शाम वाशिंगटन के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप इनमें से कई स्थानों पर खुद पहुंचेंगे।
कौन कर रहा ट्रंप को दान?
2017 में डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण समारोह की खातिर 106.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रकम जुटाई थी। अनुमान के मुताबिक यह रकम इस बार और बढ़ सकती है। अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस और मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग की कंपनियों ने ट्रंप की समिति को एक-एक मिलियन डॉलर दान देने का एलान किया है। एप्पल के सीईओ टिम कुक और ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और उबर के सीईओ ने दारा खोसरोशाही ने भी इतनी ही रकम देने का एलान किया है।
शपथ से एक दिन पहले क्या करेंगे ट्रंप?
शपथ ग्रहण से एक दिन पहले यानी 19 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप वाशिंगटन के कोलंबिया जिले में ‘अमेरिका को दोबारा महान बनाओ’ विजय रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली के माध्यम से डोनाल्ड ट्रंप हजारों समर्थकों को जुटाएंगे। बाद में यही समर्थक अगले दिन शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा होंगे। 6 जनवरी 2021 के बाद यह ट्रंप की कोलंबिया में पहली रैली होगी।