राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ का शुभ मुहूर्त… क्यों है खास?
Ram mandir pran pratishtha anniversary : अयोध्या के राम मंदिर में पिछले साल 22 जनवरी को राम लाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. अब प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने वाले हैं और वर्षगांठ की तैयारियां पूरे जोरों-शोरों से चल रही है. लेकिन इस बार प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ समारोह 11 जनवरी द्वादशी तिथि को आयोजित किया जाएगा. पिछली साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूदगी में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. जिसके लिए उन्होंने 11 दिन का व्रत भी रखा था. वहीं इस साल खास मुहूर्त में रामलला का अभिषेक और आरती की जाएगी.
11 दिन पहले क्यों मनाई जाएगी वर्षगांठ?
कई लोगों के मन में ये सवाल होगा की अगर पिछले साल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की गई, तो सालगिरह 11 दिन पहले क्यों आयोजित की जा रही हैं. क्योंकि हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पौष माह की द्वादशी तिथि को हुई थी. इस बार पौष शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि 11 जनवरी को 2025 को है. यही वजह है कि वर्षगांठ का आयोजन 11 दिन पहले किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- 28 या 29 जनवरी कब है मौनी अमावस्या? यहां दूर करें कंफ्यूजन
वर्षगांठ का शुभ मुहूर्त… क्यों है खास?
प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर रामलला का अभिषेक और आरती की जाएगी. वर्षगांठ का कार्यक्रम 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक किया जाएगा. जिसके लिए पांच जगह आयोजन स्थल बनाया गया है. जहां 1975 मंत्रों से अग्नि देवता को आहुति प्रदान की जाएगी. जिसका समय सुबह 8 से 11 बजे और दोपहर 2 से 5 बजे तक का है. जिसमें छह लाख मंत्र जाप के साथ रामरक्षा स्त्रोत, हनुमान चालीसा, आदि का पाठ किया जाएगा.
कार्यक्रम की रूपरेखा
रामलला की वर्षगांठ के अवसर प्रार्थना मंडप में भगवान को राग सेवा पेश की जाएगी, जो बजे से 5 बजे तक की जाएगी. मंदिर प्रांगण में तीनों दिन रामलला के सामने बधाई गीत 6 से 9 बजे तक गए जाएंगे. यात्री सुविधा केंद्र के प्रथम तल पर 3 दिवसीय संगीतमय मानस पाठ होगा.
अंगद टीला का कार्यक्रम
अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर अंगद टीला पर दिन में प्रभु श्री राम के जीवन पर प्रवचन होंगे और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इसके अलावा प्रतिष्ठा द्वादशी तिथि यानी 11 जनवरी 2025 की सुबह से प्रसाद वितरण होगा.
ये भी पढ़ें:- कब है साल 2025 की पहली मासिक दुर्गाष्टमी? एक क्लिक में जानें सही डेट और पूजा विधि
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.