MP Weather Update: मध्य प्रदेश में जनवरी से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है. पिछले 8 दिनों से चल रही शीतलहर ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भोपाल और जबलपुर समेत 20 जिलों में शीतलहर चल रही है. कड़ाके की ठंड के चलते कई जिलों में स्कूलों का समय बदल दिया गया है और वन्य जीवों को बचाने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं. मौसम विभाग ने मंगलवार को भोपाल और जबलपुर समेत 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. वहीं कुछ जिलों में पेड़ों पर बर्फ जमने की भी संभावना है.
मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में इस बार ठंड का असर दिसंबर में ज्यादा महसूस किया जा रहा है, जो जनवरी से भी ज्यादा ठंडा है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 8 दिनों से शीतलहर चल रही है और मंगलवार को भी इसके असर से राहत मिलने की संभावना नहीं है. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. जबकि कुछ जिलों में पेड़-पौधों पर बर्फ जमने की संभावना है. इनमें से 6 जिलों शाजापुर, आगर-मालवा, सीहोर, रायसेन, मंडला और छतरपुर में पेड़-पौधों की पत्तियों पर भी बर्फ जम सकती है. वहीं मंगलवार के बाद शीतलहर खत्म होने की उम्मीद है और कुछ दिनों के लिए राहत मिल सकती है.
यहां देखें तापमान
रविवार-सोमवार की रात पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा. यहां तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहडोल के कल्याणपुर में तापमान 2.3 डिग्री रहा. राजधानी भोपाल में 3.3 डिग्री पर पहुंच गया. मंडला में 3 डिग्री और उमरिया, शाजापुर के गिरवर में 3.3 डिग्री दर्ज किया गया. राजगढ़, खजुराहो में पारा 5 डिग्री से नीचे रहा. बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर में सबसे ज्यादा 9.6 डिग्री तापमान रहा. ग्वालियर-जबलपुर में 5 डिग्री और उज्जैन में 7.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. अन्य शहरों में भी पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.
The post मध्य प्रदेश में ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दिसंबर में जनवरी जैसी सर्दी, इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट appeared first on .