बेहद खूबसूरत है भारत की ये महिला ऑफिसर, बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी देती है मात

IAS-IPS Officers : बेहद खूबसूरत है भारत की ये महिला ऑफिसर, बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी देती है मात

MY JOB ALARM : सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर IAS और IPS बनने का सपना हजारों लाखों युवा संजोते हैं, लेकिन इसमें सफलता कुछ के ही कदम चूमती है। आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है उन महिला अधिकारियों के बारे में जो होशियार होने के साथ-साथ खूबसूरती के मामलें में भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को पीछे छोड़ रही है।

आज हम आपको भारत (UPSC latest updates) की सबसे खूबसूरत महिला आईएएस व आईपीएस अधिकारियों (Top 10 Most Beautiful IAS and IPS) के बारे में बताएंगे, जो ब्रेन विद ब्यूटी की बेहतरीन मिसाल हैं। देश भर के युवा इन आईएएस व आईपीएस से प्रेरणा लेकर सिविल सेवा में जाने का निर्णय भी लेते हैं।

 

IAS Smita Sabharwal

आईएएस स्मिता सभरवाल भारत की सबसे कम उम्र की पहली महिला IAS अफसर हैं। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया चौथी रैंक हासिल की थी। इनके काम और खूबसूरती के चर्चे दूर-दूर तक फैले हुए है।

 

IAS Sarjana Yadav

सर्जना यादव साल 2019 में सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 126वीं रैंक हासिल करके IAS अधिकारी बनी थीं। उन्होंने नौकरी करते हुए सेल्फ स्टडी के दम पर अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की थी।

 

IAS Pari Bishnoi

परी बिश्नोई, जो कि राजस्थान के बीकानेर से हैं, वह अपने समाज की पहली महिला आईएएस ऑफिसर हैं। उन्होंने साल 2019 में यूपीएससी परीक्षा क्रैक की और महज 24 साल की उम्र में आईएएस बनकर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में ऑल इंडिया 30वीं रैंक हासिल की थी। कुद दिन पहले इन्होने भव्य बिशनोई से शादी की है।

 

IPS Navjot Simi

आईपीएस अफसर नवजोत सिमी एक अद्भुत कहानी का हिस्सा हैं। वह न केवल देखने में बेहद सुंदर हैं, बल्कि उनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष भी बाकमाल है। उन्होंने डॉक्टरी छोड़ यूपीएससी का रुख किया था और परीक्षा में ऑल इंडिया 735वीं रैंक हासिल कर आईपीएस अफसर बन गई थीं।

 

IPS Anshika Verma

आईपीएस अंशिका वर्मा उत्तर प्रदेश (Beautiful IAS and IPS Officer) की रहने वाली हैं और यूपी कैडर की सबसे खूबसूरत आईपीएस अफसर भी हैं। उन्होंने बिना कोचिंग के ही अपने दूसरे प्रयास में देश की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली थी। उन्होंने देशभर में 136वीं रैंक हासिल करके आईपीएस का पद हासिल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *