Gazab Viral – (Bank Holiday List) 6 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह की जयंती है, जिसे चंडीगढ़ में बैंकों के लिए छुट्टी के रूप में मनाया जाएगा। हालांकि, अन्य राज्यों में बैंक सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे। देशभर के बैंक अपने सामान्य कामकाज में लगे रहेंगे। बैंकों की छुट्टियां राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और त्योहारों के आधार पर निर्धारित होती हैं। क्षेत्र विशेष की छुट्टियां केवल उसी क्षेत्र के बैंकों पर लागू होती हैं। इसके अतिरिक्त, बैंक रविवार को बंद रहते हैं और दूसरे तथा चौथे शनिवार को भी अवकाश होता है।
हर साल भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) राज्यवार मासिक छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। क्योंकि बैंकों की छुट्टियां राज्य और क्षेत्र के आधार पर अलग-अलग होती हैं-
जनवरी 2025 की बैंक छुट्टियां-
1 जनवरी 2025 को चेन्नई, कोलकाता, गंगटोक, इंफाल, ईटानगर, शिलांग, कोहिमा और आइजोल में नए साल के दिन या लूसोंग या नामसूंग के लिए बैंक बंद थे। 2 जनवरी 2025 को आइजोल, गंगटोक में लूसोंग/नामसूंग/नए साल के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहे। 6 जनवरी को श्री गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे। 11 जनवरी को मिशनरी दिवस/इमोइनु इरतपा आइजोल और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे। (RBI New Guidelines)
14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति/उत्तरायण पुण्यकाल/पोंगल/माघे संक्रांति/माघ बिहू/हजरत अली के जन्मदिन के मौके पर अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ईटानगर, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।
इसके अलावा 15-16 जनवरी 2025 तिरुवल्लुवर दिवस पर चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और वीर सुरेंद्रसाई जयंती के अवसर पर अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधाएं हैं उपलब्ध-
बैंकों में राष्ट्रीय या क्षेत्रीय अवकाश के दौरान ग्राहकों के लिए ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। बैंक अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग जैसी सुविधाएं प्रदान करते हैं, जिससे वे आसानी से अपने वित्तीय कार्य कर सकते हैं। (Online banking facilities are available) अवकाश के दिन भी ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं, जिससे उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता। इस सुविधा के चलते ग्राहकों को यह चिंता नहीं होती कि बैंक खुले हैं या बंद (Bank Closed)। ऑनलाइन सेवाएं उनके लिए समुचित समाधान हैं, जिससे उन्हें किसी भी समय अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलती है। इस तरह, बैंकिंग अनुभव (Banking Experience) को सरल और सुगम बनाया गया है।