बुरी खबरः महाकुंभ से पहले यूपी में HMPV का खतराः सामने आया पहला केस

आगामी महाकुंभ से पहले यूपी में HMPV का खतरा बढ़ गया है। लखनऊ शहर से इस वायरस का पहला मामला सामने आया है। 60 साल की एक महिला पॉजिटिव पाई गई है। 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ मेला आयोजित होने वाला है, जहां लाखों श्रद्धालु एकत्रित होंगे। ऐसे में, इस वायरस के सामने आने […]
Bad news: Threat of HMPV in UP before Maha Kumbh: First case reported

आगामी महाकुंभ से पहले यूपी में HMPV का खतरा बढ़ गया है। लखनऊ शहर से इस वायरस का पहला मामला सामने आया है। 60 साल की एक महिला पॉजिटिव पाई गई है। 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ मेला आयोजित होने वाला है, जहां लाखों श्रद्धालु एकत्रित होंगे। ऐसे में, इस वायरस के सामने आने से संक्रमण फैलने का डर और भी गहरा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

लखनऊ में मिला HMPV का पहला केस बुधवार को एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से महिला को बुखार था और उनकी सांस फूल रही थी। रात में उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। ब्लड सैंपल की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब देशभर में इस वायरस के कुल 9 मामले सामने आए हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले इस वायरस को लेकर बैठक की थी। उन्होंने इस बैठक में मौसमी बीमारी और HMPV जैसे वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने कहा था।

बुजुर्गों को और बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, HMPV एक वायरल संक्रमण है, जो सांस संबंधी समस्याओं को जन्म देता है और खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों पर पहले अटैक करता है। अभी तक इस वायरस के लिए कोई विशेष वैक्सीन नहीं है, लेकिन समय रहते सावधानी बरतने से इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा है, इसलिए सतर्कता बनाए रखना जरूरी है।