बेटे की मंगेतर पर आया बाप का दिल, मुहूर्त से पहले खुद रचाई शादी, गम में बेटा बना संन्यासी

A father fell in love with his son's fiancée, got married before the auspicious time, son became a monk in griefA father fell in love with his son's fiancée, got married before the auspicious time, son became a monk in grief

पुणे/नासिक: महाराष्ट्र के नासिक से एक बेहद अनूठा मामला सामने आया है। पिता ने बेटे की होनी वाली पत्नी यानी मंगेतर से खुद शादी कर ली। पिता की हरकत से बेटे को इतना सदमा लगा कि उसने सांसरिक जीवन का त्याग करते हुए संन्यास का रास्ता चुन लिया और वह साधु बन गया। नासिक की यह घटना काफी ज्यादा चर्चा में है। पिता द्वारा बेटे की मंगेतर छीनने का यह मामला वायरल हो रहा है।

मुहूर्त से पहले कर ली शादी
जानकारी के अनुसार बेटे का रिश्ता पक्का हो चुका था। दोनों घरों में तैयारियां चल रही थी। शादी के पहले जरूरी तमाम रस्मों को पूरा किया जा रहा था। इसी बीच लड़के के पिता ने चुपके से मुहर्त से पहले ही बेटे की हाेने वाली पत्नी से खुद विवाह रचा लिया। सामने आया है कि बेटे के लिए जिस लड़की को पसंद किया गया था। उससे लड़के के पिता को खुद प्यार हो गया था। बेटे की शादी हो इससे पहले दोनों ने मुहूर्त को इंतजार किए बिना ही विवाह कर लिया।

ऐन मौके पर दिया जोर का झटका
ऐन मौके पर शादी नहीं हो पाने से सदमा खाए युवक ने संन्यास का विकल्प चुना है। पिता की शादी करने के बाद से युवक ने साधु का जीवन चुन लिया है और कुछ सामान के साथ सड़क पर अपना डेर जाम लिया है। परिवार के लोगों ने दूसरी शादी की कोशिश करने और पिता से अलग रहने का विकल्प सुझाया लेकिन युवक साधु बनने का अपने फैसले पर अटल है। यह भी सामने आया है कि बेटे की शादी के पिता ने ही लड़की की तलाश शुरू की थी, लेकिन खुद प्यार हो जाने पर पिता ने बेटे की शादी से पहले खुद ही विवाह रचा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *