शख्स COCA-COLA डालकर बनाया आमलेट, लोग बोले- अब इसे कौन खाएगा,अरे कुछ तो छोड़ दो!

शख्स COCA-COLA डालकर बनाया आमलेट, लोग बोले- अब इसे कौन खाएगा,अरे कुछ तो छोड़ दो!

कोका-कोला ऑमलेट वायरल वीडियो Image Credit source: Social Media

आमलेट एक ऐसी डिश है, जिसे अपने यहां कई तरीके से बनाया जाता है. कई इसमें बटर डालकर बनाते हैं, कुछ चीज और सब्जियों के साथ इसे खाने पसंद करते हैं. वहीं अगर आप दुकान पर पहुंच जाए तो आपको इसकी 36 वैरायटी देखने को मिल जाएगी. हालांकि कुछ लोग ऑमलेट के साथ वो करते हैं, जिसे देख एग लवर्स का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसे देख देख आप भी नाक-मुंह सिकोड़ने लेगेंगे.

आज के समय को अगर गलाकाट प्रतिस्पर्धा का समय कहे तो कुछ गलत नहीं होगा.अपना बिजनेस चलाने के लिए भी रोज़ाना नए-नए आइडिया ढूंढने पड़ते हैं. हालांकि कुछ आइडिया इतने वाहियात होते हैं कि देखकर घिन्न आ जाती है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए, जहां एक शख्स ने कोक में ऑमलेट बनाया है.. जिसे देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई हैं.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले बंदा पैन को गर्म करता है इसके बाद उसमें कैन से कोक डालकर दो अंडे की जर्दी लेता है, तवा में मिर्च और प्याज डालता है और उन्हें मैश करना शुरू कर देता है.फिर वो मिर्च, टमाटर, प्याज आदी चीजों को डालता है और कुछ देर फ्राई करने के बाद वो अंडा भुर्जी बना देता है. इसमें वो नमक और दूसरे मसाला भी डालता है. फिर वह तले हुए अंडे के ऊपर जर्दी और अंडे की सफेदी का मिश्रण डालता है. परोसने से पहले, चीज़ के साथ उसे गार्निश करता है.

इस वीडियो को एक्स पर @HumansNoContext नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने कहा कि उनका खाने पर से भरोसा उठ रहा है तो कुछ लोगों का कहना था कि वीडियो देखकर उनका दिमाग खराब हो गया. एक यूजर ने लिखा,’ कौन खाएगा ये ऑमलेट.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ ये फास्ट फूड नहीं लास्ट फूड है.’ इसके अलावा औऱ भी कई यूजर्स ने इस वीडियो को देखने के बाद इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *