300 करोड़ की हवेली जलकर खाक, Los Angeles में आग का तांडव, वायरल हुआ ये वीडियो

300 करोड़ की हवेली जलकर खाक, Los Angeles में आग का तांडव, वायरल हुआ ये वीडियो

300 करोड़ का बंगला जलकर हुआ खाक Image Credit source: Instagram/maddzak

अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स में जंगल की आग भयंकर तबाही मचाए हुए है. दरअसल हुआ यूं कि एक साथ कई इलाकों में जंगल की आग भड़क उठी है. जिस कारण कई रिहायशी इलाके भी इसकी जद में आ गए हैं और करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. इस आग की लपेट में हॉलीवुड हिल्स तक आ गए.जहां दुनिया के कई जाने-माने सितारों का घर था. इन सबके बीच एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक आलीशान हवेली आग की लपटों में घिरी नजर आ रही है. जिसकी कीमत 300 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये हवेली अमेरिका की प्रमुख ऑनलाइन रियल एस्टेट वेबसाइट पर लिस्टेड थी. इस वीडियो को जब लोगों ने देखा तो हर कोई हैरान रह गया क्योंकि आग की लपटों ने पूरी हवेली को अपने जद में ले लिया है और देखते ही देखते ये हवेली खाक हो गई. इस नजारे को देखने के बाद लोगों का ऐसा कहना है कि लगता है कि इस इलाके में किसी ने परमाणु हमला कर दिया है.

यहां देखिए वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि आग ने हवेली को पूरी तरीके से अपनी गिरफ्त में ले लिया है. आग की लपटे हवेली की ऊंची-ऊंची दीवारों को क्रॉस करती नजर आ रही है. इस दृश्य ने लॉस एंजेलिस वाइल्डफायर की भयावहता को उजागर किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार से फैल रही आग ने शहर के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया है.

इस वीडियो को इंस्टा पर maddzak नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक करोड़ों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ ये नजारा वाकई हैरान कर देने वाला है और इसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी.’ वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि इस तरह की आग मैंने अपने जीवन में पहली बार देखी है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ इसका कवर देने में तो इंशोरेंस कंपनी भी दिवालिया हो जाएगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *