पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज
जेम्स एंडरसन ने खेल को पूरी तरह अलविदा कहने से मना कर दिया है। जुलाई
2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेलने के बाद उन्होंने
संन्यास की घोषणा की थी। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले
तेज गेंदबाज एंडरसन ने रिटायरमेंट के तुरंत बाद इंग्लैंड के बॉलिंग मेंटर
की भूमिका निभानी शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने टी20 क्रिकेट में वापसी के
संकेत दिए और आईपीएल ऑक्शन में भी हिस्सा लिया, लेकिन उन्हें किसी टीम ने
नहीं खरीदा।
काउंटी क्रिकेट में वापसी की तैयारी
अब खबर है कि जेम्स एंडरसन
काउंटी क्रिकेट के डिवीजन 2 में वापसी के लिए तैयार हैं। वह लंकाशायर के
साथ अगले सीजन में खेलते नजर आ सकते हैं। यह वही क्लब है, जहां से उन्होंने
अपना करियर शुरू किया था। 2002 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने
वाले एंडरसन ने लगभग 25 साल पहले लंकाशायर के लिए खेलना शुरू किया था।
लंकाशायर
पिछले सीजन में काउंटी चैंपियनशिप के टॉप डिवीजन से बाहर हो गई थी।
हालांकि, जून 2024 में साउथपोर्ट में नॉटिंघमशायर के खिलाफ अपने प्रदर्शन
में एंडरसन ने 35 रन देकर 7 विकेट लेकर दिखा दिया कि उनकी फिटनेस और स्किल
अब भी लाजवाब हैं।
एंडरसन के 2025 सीजन की शुरुआत से उपलब्ध होने की
संभावना है। लंकाशायर अपना पहला मुकाबला 4 से 7 अप्रैल के बीच मिडिलसेक्स
के खिलाफ लॉर्ड्स में खेलेगी। एंडरसन के इस मैच से टीम में लौटने की उम्मीद
है। इसके बाद लंकाशायर का पहला घरेलू मैच 11 अप्रैल से ओल्ड ट्रैफर्ड में
नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ होगा।
हालांकि एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट
से दूरी बना ली है, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण बनी
हुई है। बॉलिंग मेंटर के तौर पर वह नई पीढ़ी के गेंदबाजों को मार्गदर्शन
दे रहे हैं। उनकी अनुभव और तकनीक का लाभ युवा गेंदबाजों को मिल रहा है।