() 7 Silent Diseases with No Symptoms: संक्रमण से लेकर मानसिक बीमारी तक हर बीमारी के कुछ लक्षण होते हैं। लेकिन कुछ ऐसी बीमारियाँ भी होती हैं जो कोई संकेत नहीं देती हैं। ऐसी बीमारियों को साइलेंट किलर कहा जाता है यानी ये बीमारियाँ चुपचाप शरीर को नुकसान पहुँचाना शुरू कर देती हैं।
साइलेंट किलर के लक्षण
ये बीमारियाँ अपने लक्षणों को छिपाने में बहुत माहिर होती हैं। जब तक ये गंभीर नहीं हो जातीं तब तक ये कोई गंभीर समस्या पैदा नहीं करतीं। तब तक आपको सामान्य सी दिखने वाली समस्याएँ होती रहेंगी। जिन्हें लोग नज़रअंदाज़ कर देते हैं या कोई दूसरी बीमारी समझ लेते हैं।
मधुमेह
यह एक लाइलाज बीमारी है जो किडनी और दिल को भारी नुकसान पहुंचाती है। दुनिया में बहुत से लोग प्री-डायबिटिक हैं यानी यह बीमारी शुरू हो चुकी है। लेकिन शुरुआत में लक्षण न दिखने की वजह से उन्हें इसका पता भी नहीं चलता।
कोलेस्ट्रॉल
शरीर में दो तरह के कोलेस्ट्रॉल होते हैं। विशेषज्ञ एचडीएल को अच्छा और एलडीएल को बुरा बताते हैं। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक उच्च एलडीएल कोलेस्ट्रॉल के कोई लक्षण या संकेत नहीं होते। ऐसी बीमारियों को पकड़ने के लिए नियमित जांच जरूरी है।
साइलेंट हार्ट अटैक का इलाज
साइलेंट हार्ट अटैक के लक्षण और इलाजसाइलेंट हार्ट अटैक की पहचान और इलाज का तरीका
फैटी लिवर डिजीज
खाने में बहुत ज्यादा फैट लेने से लिवर सड़ सकता है। यह काम इतनी धीमी गति से होता है कि मरीज को भनक तक नहीं लगती। इस बीमारी को फैटी लिवर डिजीज कहते हैं। जो शराब के अत्यधिक सेवन से गंभीर हो सकती है।
हाई ब्लड प्रेशर
जब नसों में सिकुड़न या रुकावट होती है तो खून को बहने का रास्ता नहीं मिलता। जिसके कारण दिल को ज़्यादा दबाव के साथ खून पंप करना पड़ता है। इसके कारण ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है।
लिवर को सड़ा रही ये बीमारी बन रही ‘साइलेंट किलर’ नजर आते हैं गंभीर संकेत जान लें क्या है वजह?
ऑस्टियोपोरोसिस
यह बीमारी हड्डियों को खोखला कर देती है। यह कैल्शियम और विटामिन डी की कमी से होती है। इसके कारण छोटी सी चोट भी हड्डी में फ्रैक्चर कर सकती है। यह हड्डियों की जान ले लेती है।
कैंसर
कैंसर एक जानलेवा बीमारी है जिसमें शरीर के अंदर हानिकारक वृद्धि होने लगती है। इसके शुरुआती लक्षण इतने आम होते हैं कि इसे थकान या कमज़ोरी मान लिया जाता है। इसके मजबूत संकेत आमतौर पर तब मिलते हैं जब बीमारी हाथ से निकल जाती है।
डॉक्टरों की भी हुई बोलती बंद…बालों को दोगुना तेजी से बढ़ाने वाले इस उपाय को देख नहीं होगा आंखों पर यकीन जानें बनाने का तरीका?
Disclaimer: इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।