सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर में एक अज्ञात शख्स ने घुसकर उन पर चाकू से हमला कर दिया। सैफ पर हुए हमले की खबर ने उनके परिवार के साथ-साथ मुंबई में रहने वाले सितारों को भी सदमे में डाल दिया है। सैफ अली खान पर कई बार चाकू से वार किया गया। जिससे उनके शरीर से खून बहने लगा। एक्टर (Saif Ali Khan) को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अब सैफ अली खान ठीक हैं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। इसी बीच एक्टर पर हुए हमला करने वाले आरोपी की पहचान सामने आ गई है।
Saif Ali Khan पर हमला करने वाला पकड़ा गया
डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेदाम के मुताबिक हमलावर चोरी के इरादे से एक्टर के बांद्रा स्थित घर में घुसा था। एक आरोपी की पहचान हो गई है। अब पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान करने में लगी हुई है। एक आरोपी फरार है उसकी तलाश भी जारी है। इसके लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं। डीसीपी दीक्षित ने मीडिया को बताया कि उन्हें गुरुवार रात करीब 3 बजे खबर मिली की सैफ (Saif Ali Khan) पर चाकू से हमला किया गया है। इस मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।
हमला करने वाला सैफ की करीबी
ऐसे में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के हमलावर को लेकर एक वीडियो फूटेज भी सामने भी आई है। जिसमें उस चोर का चेहरा भी नजर आ रहा है। चेहरे को पहचानने के बाद लोग सैफ के हमलावर को लेकर कई बयान दे रहे है। कुछ लोग उस चोर के चेहरे का अनुमान सैफ (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम से भी जोड़ रहे है। ऐसे में कुछ लोगों का कहना है की इब्राहिम ही है जो सैफ का हमलावर है। ऐसे में सभी लोग वीडियो पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे है।
सैफ पर हमलावर ने किया 6 बार चाकू से वार
गुरुवार रात करीब 2.30 बजे हमलावर सैफ के घर में घुसा और नौकरानी से बहस के दौरान सैफ से हाथापाई कर दी। शोर सुनकर जब तैमूर और जेह की नानी जागी तो उसने सैफ को बताया और जब सैफ (Saif Ali Khan) पहुंचे तो हमलावर से हाथापाई हुई। इस दौरान हमलावर ने सैफ पर छह बार चाकू से हमला किया। दरअसल, सैफ अली खान पर हमले की घटना सुबह करीब 4 बजे हुई।
पुलिस कर रही हमलावर की तलाश
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को जैसे ही भनक लगी तो वह चोर से भिड़ गए। इसमें चोर ने सैफ पर चाकू से कई बार हमला किया। इसमें सैफ का हाथ जख्मी हो गया। इसके बाद चोर मौके से फरार हो गया। सैफ अली खान को तड़के मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल से जानकारी आई है की वह (Saif Ali Khan) खतरे से बाहर हैं। वहीं पुलिस अब चोर की तलाश में जुट गई है।