‘मैं मुस्लिम औरत का नाजायज बेटा’, बॉलीवुड के इस मशहूर सेलेब्रिटी ने खोला मुंह, खानदान के बारे में ये क्या बोल गए?!

(Gazab Viral)  Mahesh Bhatt Mother: बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर और निर्माता महेश भट्ट अपने फिल्मी करियर के अलावा अपनी निजी जिंदगी के कारण भी हमेशा चर्चा में रहे हैं। एक पुराने इंटरव्यू के दौरान महेश भट्ट ने अपने जीवन से जुड़े कुछ अहम राज खोले। उन्होंने बताया कि वह एक मुस्लिम महिला शिरीन मोहम्मद अली के नाजायज बेटे हैं और इस वजह से उनका बचपन काफी कठिन था।

महेश भट्ट ने खोला बड़ा राज

महेश भट्ट ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बताया “मेरे पास पिता की कोई याद नहीं है। मैं एक सिंगल मुस्लिम महिला का नाजायज बेटा हूं और इस कारण मुझे यह समझने में मुश्किल हुई कि पिता की भूमिका क्या होती है।” उन्होंने यह भी कहा कि बचपन में वह भगवान गणेश की तरह तकिए में सिर छुपाकर सोते थे और हमेशा चाहते थे कि उनका नाम गणेश हो।

अकबर का ये गुनाह बन गया था बीरबल की मौत का कारण! नहीं हो सका था अंतिम संस्कार

परवीन बाबी के साथ अफेयर की भी खबरें रहीं चर्चा में

महेश भट्ट ने आगे कहा कि उनके लिए उनका पिता अजनबी थे। “मेरे पिता मेरे लिए थे ही नहीं सिर्फ उनका सरनेम मिला और इस वजह से मैं महेश भट्ट बन गया” महेश ने कहा। महेश भट्ट की निजी जिंदगी में परवीन बाबी के साथ अफेयर की भी खबरें चर्चा में रही थीं। इसके अलावा महेश की पहली शादी लोरिएन ब्राइट से हुई थी लेकिन बाद में उन्होंने सोनी राजदान से शादी की जिनसे उनकी बेटी आलिया भट्ट का जन्म हुआ।

करोड़ों में बिकती है इस खतरनाक जानवर की उल्टी दुबई में हैं भारी डिमांड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *