(Gazab Viral) Rapper Emiway Bantai Got Married: हिप हॉप इंडस्ट्री के जाने-माने रैपर एमीवे बंटाई ने अपने फैन्स को बड़ा सरप्राइज देते हुए शादी कर ली है। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वह अपनी दुल्हनिया स्वालिना संग बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। एमीवे जिनका असली नाम बिलाल शेख है उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटोज शेयर कीं हैं। एक तरफ जहां फैन्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं वहीं कुछ फीमेल फैन्स का दिल टूट गया है।
कौन हैं स्वालिना?
एमीवे की पत्नी स्वालिना एक्ट्रेस मॉडल और म्यूजिक आर्टिस्ट हैं। फिनलैंड में जन्मी स्वालिना ने म्यूजिक इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है। साल 2023 में एमीवे और स्वालिना एक गाने ‘कुड़ी’ में नजर आए थे जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। अब यह जोड़ी रियल लाइफ कपल बन चुकी है।
Mahakumbh के कांटे वाले बाबा ने रुलाने वाली लड़की को दिया भयंकर श्राप वीडियो में पहली बार बयां किया बेइज्जती का दर्द
शादी में दिखा पारंपरिक अंदाज
एमीवे और स्वालिना ने अपनी शादी के लिए ट्रेडिशनल ड्रेस चुनी है। रैपर ने वाइन कलर की हैवी वर्क वाली शेरवानी पहनी जबकि स्वालिना ने मैचिंग लहंगे के साथ वाइन और गोल्डन कलर की ज्वैलरी कैरी की है। फोटोज में दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है।
शादी की तस्वीरें हुईं वायरल
View this post on Instagram
एमीवे ने अपनी शादी की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। पहली फोटो में वो बाहें फैलाए चश्मा लगाए पोज देते नजर आ रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में वह स्वालिना को वरमाला पहनाते हुए मुस्कुरा रहे हैं। एक फोटो में कपल डांस करता दिखा। इन तस्वीरों को देखकर फैन्स ने उनकी जोड़ी की जमकर तारीफ की। एमीवे बंटाई के इस नए सफर की शुरुआत पर उनके फैन्स उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
ऑस्कर की दौड़ में चमकी Anuja प्रियंका चोपड़ा से है खास कनेक्शन