बेडरूम में थे, तभी सुनी चीखें…, सैफ ने बयां किया उस काली रात का दर्दनाक मंजर, सामने आया पूरा सच!!

(Gazab Viral)Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान से मुंबई की बांद्रा पुलिस ने चाकू से हमला मामले में पूछताछ की है। पुलिस ने उनका बयान दर्ज कर लिया है। सैफ ने बताया कि 16 जनवरी की रात वह और उनकी पत्नी करीना कपूर 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे तभी उन्हें अपनी नर्स अलीमा फिलिप की चीखें सुनाई दीं। सैफ ने बताया कि उन्होंने हमलावर को पकड़ लिया। इस दौरान हमलावर ने उनकी पीठ गर्दन और अन्य जगहों पर कई बार चाकू से वार किया।

नर्स की चीखें सुनीं

मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में सैफ अली खान ने कहा कि जब उन्होंने अपनी नर्स अलियामा फिलिप की चीखें सुनीं तो वे दोनों जहांगीर के कमरे की ओर भागे जहां अलियामा फिलिप भी रो रही थी। वहां उन्होंने एक अजनबी को देखा। जहांगीर भी रो रहा था। सैफ ने कहा कि जब हमलावर ने उन पर चाकू से हमला किया तो वे बुरी तरह घायल हो गए और किसी तरह खुद को छुड़ाया फिर हमलावर को पीछे धकेला।

सैफ अली खान ने बताया कि इस बीच उनकी नर्स ने जहांगीर को भी कमरे से बाहर निकाल कर लॉक कर दिया। सैफ ने बताया कि सभी लोग हैरान और डरे हुए थे कि आखिर ये आदमी घर में कैसे घुस आया। हमलावर ने फिलिप पर भी हमला किया।

सैफ के दोस्त परिवार के साथ मौजूद थे

फिलहाल अभिनेता सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे अपने घर पर हैं। घटना के बाद एक ऑटो चालक उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले गया जहां उनके दोस्त अफसर जैदी ने अस्पताल में बाकी प्रक्रिया पूरी की। अफसर जैदी पटौदी के पारिवारिक मित्र हैं। 16 जनवरी को उन्हें सैफ अली खान के परिवार के सदस्यों का सुबह करीब साढ़े तीन बजे फोन आया कि वे लीलावती अस्पताल पहुंचें जहां सैफ को भर्ती कराया गया है।

‘CCTV में मेरा बेटा नहीं’ सैफ अली खान पर हमला करने वाले बांग्लादेशी अटैकर के पिता का सनसनीखेज बयान क्या हो रही है साजिश?

सैफ को अस्पताल नहीं ले गए जैदी

अधिकारी जैदी सुबह करीब 4 बजे अस्पताल पहुंचे। अधिकारी जैदी सैफ को अस्पताल नहीं ले गए। बाद में परिजनों ने उन्हें फोन कर अस्पताल पहुंचने को कहा ताकि वे भर्ती होने की औपचारिकताएं पूरी कर सकें। एक कर्मचारी घायल सैफ को अस्पताल ले गया। अधिकारी जैदी ने कहा कि वे परिजनों के आग्रह पर मीडिया से बात नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने यह जानकारी दी।

ऑस्कर के लिए इस साल के नॉमिनेशन का ऐलान यहां देखें पूरी लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *