महाकुंभ हादसे के बाद एक बार फिर सीएम योगी भावुक हुए और रो पड़े. उन्होंने हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये देने का भी ऐलान किया है।
प्रयागराज/लखनऊ। यूपी के प्रयागराज में मंगलवार देर रात हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। इस बीच महाकुंभ हादसे को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए हैं। मीडिया से बात करते हुए योगी के आंखों से आंसू निकल गए हैं।
बता दें कि सीएम योगी ने महाकुंभ भगदड़ हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये देने का भी ऐलान किया है।
8-10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि प्रयागराज में स्थिति नियंत्रण में है। आज प्रयागराज में करीब 8-10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं। संगम नोज की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के कारण लगातार दबाव बना हुआ है। अखाड़ा मार्ग पर लगी बैरिकेडिंग को पार करने की कोशिश में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौनी अमावस्या का मुहूर्त कल रात से शुरू हुआ था, तब से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। प्रधानमंत्री अब तक चार बार स्थिति पर बात कर चुके हैं।
— Gazab Info (@gazabinfoblog) November 9, 2024