नहीं है टिकट के लिए पैसा, होटल के कमरे में कैद हैं खिलाड़ी; टी20 लीग में पैसे की तंगी से बवाल…

 

BPL 2025 Franchise Durbar Rajshahi Players Stuck in Hotel Payment Dues Without Flight Ticket:
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग का मुद्दा
चर्चाओं में है, लेकिन दरबार राजशाही टीम फिलहाल गलत कारणों से चर्चा का
विषय बन गई है। अब BPL 2025 मामले में नया अपडेट सामने आया है कि दरबार
राजशाही टीम के खिलाड़ी होटल में फंसे हुए हैं। दरअसल दरबार राजशाही टीम का
मैनेजमेंट खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ की तंख्वाह नहीं दे पा रहा है।

BPL 2025 Franchise Durbar Rajshahi Players Stuck in Hotel Payment Dues Without Flight Ticket

जब खिलाड़ियों ने घर वापस लौटने के लिए हवाई टिकट के बारे में जानकारी
पाने के लिए कॉल किया तो टीम के मालिक शफीक रहमान और मैनेजमेंट ने उन्हें
कोई जवाब नहीं दिया है। सोमवार को रहमान को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले
लिया था, जहां उनसे पूछताछ की।

क्रिकबज अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक अधिकारी ने कहा,
“मैं लगातार दरबार राजशाही टीम के मालिक के संपर्क में हूं। उनका कहना है
कि वो सबकुछ ठीक कर देना चाहते हैं और इसके लिए प्रयास भी कर रहे हैं। कल
ही बांग्लादेश के एक खेल सलाहकार आसिफ महमूद ने रहमान से मुलाकात की और
तंख्वाह दिए जाने का मुद्दा उठाया। रहमान ने भी सब मामले सुलझाने के लिए
हामी भरी है।”

दरबार राजशाही के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उसने लीग में 12 मैचों में
सिर्फ 6 जीत दर्ज कीं और वह टेबल में पांचवें स्थान पर रही। राजशाही के
प्लेऑफ में जाने की उम्मीद खुलना टाइगर्स बनाम ढाका कैपिटल्स मैच पर निर्भर
थी। बीते शनिवार टाइगर्स की जीत के साथ ही दरबार राजशाही प्लेऑफ से बाहर
हो गई थी।

इन खिलाड़ियों को नहीं मिली तंख्वाह

पाकिस्तान के मोहम्मद हैरिस, जिम्बाब्वे के रायन बर्ल, अफगानिस्तान के
आफताब आलम, वेस्टइंडीज के मार्क डेयल और मिगेल कमिंस होटल में ही फंसे हुए
हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को 25 प्रतिशत तंख्वाह मिली है और कुछ
प्लेयर्स को एक पैसा तक नहीं मिला है। उन्हें पिछले 11 दिनों से रोज मिलने
वाला गुजारा भत्ता भी नहीं मिला है। इस टीम के खिलाड़ियों को सीजन की शुरुआत
से ही सैलरी मिलने में समस्याएं आती रही हैं। अनामुल हक उन पहले खिलाड़ियों
में से एक थे जिन्होंने तंख्वाह ना मिलने के लिए आवाज उठाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *