Earth Rotation Video: धरती अपनी धुरी पर घूमते हुए सूर्य के चारो ओर चक्कर लगाती है. धरती जितने समय में सूर्य का एक चक्कर लगाती है उसे एक वर्ष और जितने समय में अपनी धुरी पर एक चक्कर पूरा करती है उसे एक दिन कहा जाता है. ये बातें तो हमें स्कूल में ही पढ़ाई जाती हैं. लेकिन, इसे लेकर कई लोगों का सवाल होता है कि अगर धरती घूम रही है तो हम स्थिर कैसे हैं? कुछ लोग ये भी सवाल करते हैं कि अगर धरती घूम रही है तो ये हमें दिखता क्यों नहीं है. अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल आते रहते हैं को ये खबर आपके लिए ही है.
भारतीय खगोलशास्त्री दोर्जे अंगचुक ने एक टाइम-लैप्स वीडियो बनाया है जो लद्दाख में रिकॉर्ड किया गया है. इसमें पृथ्वी के घूमने को दर्शाया गया है. लद्दाख के हानले में भारतीय खगोलीय वेधशाला से लिया गया यह फुटेज पृथ्वी की गति का एक अनूठा नजारा प्रदर्शित करता है. वेधशाला में प्रभारी इंजीनियर अंगचुक ने 24 घंटे के निर्बाध टाइम-लैप्स को कैप्चर किया. इसमें दिन से रात और फिर दिन होने के दौरान होने वाले परिवर्तन को देखा जा सकता है.
अंगचुक ने पृथ्वी के घूर्णन को टाइम-लैप्स वीडियो में कैद करने के दौरान कई मुश्किलों का सामना भी किया. उनका लक्ष्य ओरियन नक्षत्र को फ्रेम करना था, लेकिन आकाश में इसकी उच्च स्थिति नेविगेट करने में मुश्किल साबित हुई. लद्दाख के सर्द मौसम ने भी समस्या खड़ी की और कैमरे की बैटरी जल्दी खत्म हो गई.
हालांकि चार रातों तक लगातार कई मुश्किलों का सामना करने के बाद ये प्रोजेक्ट पूरा हुआ और दोर्जे अंगचुक अंततः पृथ्वी के घूर्णन को कैप्चर करने में सफल रहे. दोर्जे अंगचुक ने ये शानदार वीडियो एक्स पर शेयर भी किया.
अंगचुक ने कहा कि इस टाइम-लैप्स को कैप्चर करना सबसे अच्छा अनुभव है. उन्होंने कहा कि विशाल आकाश के नीचे पृथ्वी की गतिशील गति को पूरी तरह से समझने में ये मददगार साबित होगा. अंगचुक के वीडियो में लद्दाख में रात के समय आकाश की खूबसूरती भी कमाल की दिखती है. उनका लक्ष्य भविष्य की पीढ़ियों को खगोल विज्ञान और हमारे ब्रह्मांड के रहस्यों के बारे में जानने के लिए प्रेरित करना है.