Hydrogen Train: हरियाणा में आज से पहली हाइड्रोजन ट्रेन की शुरुआत, यात्रियों को मिलेंगी खास सुविधाएं!…


Gazab Viral, Hydrogen Train: हरियाणा में रेलवे इतिहास रचने जा रहा है। देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन आज जींद से सोनीपत रूट पर ट्रायल रन के लिए दौड़ेगी। चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में निर्मित इस ट्रेन में 1200 हॉर्सपावर का हाइड्रोजन इंजन लगा है, जो 110 किमी/घंटा की अधिकतम गति से चलेगी। यह ट्रेन शून्य कार्बन उत्सर्जन और कम शोर प्रदूषण के साथ पर्यावरण के अनुकूल होगी।

RDSO ने तैयार किया ट्रेन का खाका

हाइड्रोजन ट्रेन भारत के हरित परिवहन और स्वच्छ ऊर्जा के दृष्टिकोण के तहत विकसित की गई है। अनुसंधान, डिजाइन और मानक संगठन (RDSO) ने इसके लिए उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया है। ट्रेन में तीन विशेष कोच होंगे, जिनमें हाइड्रोजन सिलेंडर, ईंधन सेल कन्वर्टर्स, बैटरी और एयर रिजर्वायर जैसी उन्नत प्रणालियां होंगी।

भारत ने हाइड्रोजन रेल क्रांति में बनाई जगह

इस ट्रेन की लॉन्चिंग के साथ, भारत जर्मनी, चीन और यूके जैसे देशों की सूची में शामिल हो गया है, जिन्होंने पहले ही हाइड्रोजन ट्रेनों को अपने रेलवे नेटवर्क में शामिल किया है। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं।

रेलवे के हरित भविष्य की दिशा में बड़ा कदम

  • यह ट्रेन शून्य-उत्सर्जन वाली हरित गतिशीलता को बढ़ावा देगी।

  • इंधन कोशिकाओं का उपयोग रेलवे क्षेत्र में टिकाऊ ऊर्जा समाधान को बढ़ावा देगा।

  • भविष्य में अन्य रूट्स पर भी हाइड्रोजन ट्रेनों को लाने का रास्ता खुलेगा।

हाइड्रोजन ट्रेन के संचालन से रेलवे बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण होगा और देश के हरित परिवहन लक्ष्य को मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *