
बांग्लादेशी मुस्लिमों ने इटली के मिलान में एक ब्रिटिश छात्रा के साथ गैंगरेप किया है। छात्रा ने खुद मीडिया में आकर उसके साथ हुई हैवानियत का जिक्र किया है। पीड़िता का कहना है कि मिलान के पियाजा डेल दुओमो में वह अपने दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने गई थी।
उसी समय कुछ लोगों ने भीड़ में उसके साथ छेड़छाड़ की। बाद में उसे लेकर अकेले में गए और कपड़े उतारने लगे।
जानिए पूरा मामला पीड़िता के मुताबिक उन लोगों ने पीड़िता की बांह खींची और उसका हाथ कसकर पकड़ लिया। उसे गलत ढंग से छुआ। थोड़ी देर में पीड़िता को उसके दोस्तों से अलग अलग खींच लिया और अलग ले जाकर उसके सारे कपड़े उतारने लगे। लड़की ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की तो आरोपी ने और तेजी से उसका शोषण करना शुरू कर दिया। उसने खुद को छुड़ाने की इतनी बहुत कोशिश की जिसमें खून निकलने लगा। इतना ही नहीं उसे 40 के पुरुषों के बीच में फेंका गया।
गंदी हंसी हंस रहे थे पीड़िता आगे बताती है कि उसे 40 मर्द मिलकर दबा रहे थे, तो कभी उसके कपड़े उतार रहे थे।एक आदमी उसका यौन शोषण कर रहा था तो दूसरा रेप करने में लगे थे।पीड़िता उन हैवानों के चंगुल से छूटी तो उसे एक और महिला की आवाज सुनाई दे रही थी। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। पीड़ित लड़की ने उस महिला को बचाने की कोशिश की तो उसे उन लोगों ने दोबारा पकड़ लिया और उसके शरीर के साथ छेड़छाड़ करने लगे।वो लोग गंदी हंसी हंस रहे थे और उसके साथ रेप कर रहे थे।पीड़िता ने जब ये सारी बात पुलिस को बताई तो उन्होंने यकीन नहीं किया।खून देखने के बाद पुलिस गंभीर हुई, जांच में पता चला कि वो लोग बांग्लादेशी थे।