Street Lights Installation: हरियाणा के इस जिले में लगेगी 4 करोड़ की स्ट्रीट लाइटें, अब हर गली होगी रोशन!…


haryana update, Street Lights Installation: भिवानी जिले के ग्रामीण इलाकों में अब अंधेरा नहीं रहेगा, क्योंकि जिला परिषद चेयरपर्सन के कोटे से 3,700 स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं। इस प्रोजेक्ट पर 4.5 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी।

गांवों में रोशनी फैलाने की योजना

भिवानी जिले के दर्जनों गांवों में स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य जल्द शुरू होने वाला है। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। लंबे समय से इस परियोजना में राजनीतिक अड़चनें आ रही थीं, लेकिन अब जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक की कोशिशों से यह योजना फिर से गति पकड़ चुकी है।उन्होंने बताया कि लाइटों की आपूर्ति गांवों तक हो चुकी है और जल्द ही इन्हें गलियों में स्थापित किया जाएगा।

किन इलाकों में लगेंगी स्ट्रीट लाइटें?

इस योजना के तहत तोशाम हल्के के गोलागढ़, मीरान, ईशरवाल, कैरू और तोशाम शहर में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। इसके अलावा, बवानीखेड़ा, भिवानी, सिवानी, लोहारू और बहल समेत कई अन्य ग्रामीण क्षेत्रों को भी इस योजना में शामिल किया गया है।

सुरक्षा और विकास को मिलेगा बढ़ावा

स्ट्रीट लाइटों के लगने से गांवों की गलियां रात में रोशनी से जगमगा उठेंगी, जिससे लोगों को आवाजाही में सहूलियत होगी। इसके अलावा, इससे चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं में कमी आने की भी उम्मीद है।

योजना पर जल्द होगा काम शुरू

लाइटों की खरीद और वितरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब जल्द ही इनकी स्थापना का काम शुरू किया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रोशनी और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित की जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *