
Ashwani Kumar: आईपीएल 2025 में इस समय मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच हो रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस के लिए 23 साल के अश्विनी कुमार ने डेब्यू किया और आईपीएल डेब्यू पर ऐसी गेंदबाजी की, जिसकी मिशाल कम ही देखने को मिलती है। उन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में ही चार विकेट लेकर सनसनी फैला दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम 116 रनों पर ही सिमट गई और पूरे 20 ओवर्स भी नहीं खेल पाई।
अश्विनी ने किया बड़ा कमाल
अश्विनी कुमार ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के तीन ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वह आईपीएल डेब्यू मैच में चार विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले कोई भी भारतीय आईपीएल डेब्यू मैच में चार विकेट नहीं ले पाया था। अब 23 साल की उम्र में उन्होंने बड़ा कमाल कर दिया है।
आईपीएल करियर की पहली गेंद पर ही रहाणे को किया आउट
अश्विनी कुमार ने अपनी आईपीएल डेब्यू की पहली गेंद अजिंक्य रहाणे को फेंकी और इसी पर उन्होंने विकेट हासिल किया। इसके बाद रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसले को भी पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के बैटिंग ऑर्डर को बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया और उनके आगे केकेआर के बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसते हुए दिखाई दिए। अश्विनी के खिलाफ केकेआर के बल्लेबाज बड़े स्ट्रोक नहीं खेल पाए।
30 लाख रुपए में मुंबई की टीम में हुए शामिल
अश्विनी कुमार को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस की टीम ने 30 लाख रुपए में खरीदा था। इससे पहले वह पंजाब किंग्स की टीम भी हिस्सा थे, लेकिन तब वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके थे। घरेलू क्रिकेट में वह पंजाब की तरफ से खेलते हैं और उन्होंने अभी तक दो फर्स्ट क्लास मैच और चार लिस्ट-ए मैच खेले हैं।
यह भी पढ़ें: