
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुबह से लेकर शाम तक कुछ न कुछ छाया ही रहता है। आप भी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तो एक्टिव रहते ही होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आप वहां तरह-तरह के वीडियो और फोटो देखते ही होंगे जो वायरल होते हैं। कभी वीडियो वायरल होता है तो कभी मजेदार फोटो। किसी पोस्ट में जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो किसी पोस्ट में नो पार्किंग के लिए लगा हुआ अनोखा बोर्ड दिखाई देता है। इसके अलावा भी कई तरह के पोस्ट सोशल मीडिया पर दिखते हैं। अभी स्कूल के स्टूडेंट्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको जरूर ही पसंद आएगा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक क्लास में कुछ लड़की स्टूडेंट्स बैठी हुई हैं। वो सभी अपने एक हाथ में अपने वाटर बोतल ली हुई हैं जो ऊपर उठाकर दिखा रही हैं। सभी के पास एक से एक पानी के लिए खूबसूरत बोतलें हैं। उसी क्लास में दूसरी तरफ लड़के स्टूडेंट्स बैठे हुए हैं और वो भी इसी तरह से अपनी पानी की बोतलें दिखा रहे हैं। मगर उनके पास कोल्ड ड्रिंक और पानी की नॉर्मल बोतल हैं। इसे देखने के बाद आपको जरूर ही अपने स्कूल के दिनों की याद आ जाएगी क्योंकि अधिकतर लड़के ऐसे ही बोतलें लेकर जाया करते थे।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘लड़कियां बनाम लड़कों की पानी की बोतलें।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख 71 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद एक लड़की यूजर ने लिखा- लड़कियों को सब परफेक्ट चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- पूरे इंडिया में ऐसा ही है। एक लड़के यूजर ने लिखा- जो मिला, वो लेकर आ गए। एक और लड़के यूजर ने लिखा- ढक्कन देखना, कम्पास से होल किया होगा। एक यूजर ने लिखा- भाई वो सब छोड़ो, 4-5 के पास तो बोतल ही नहीं है।
-