
सोशल मीडिया की गलियों में आप जब कभी भी जाएंगे तो आपको वहां कुछ न कुछ ऐसा दिख ही जाएगा जो आपने पहले नहीं देखा था या फिर ऐसा कभी सोचा तक नहीं था।जितने भी लोग सोशल मीडिया पर हैं, उन्हें तो कुछ बताने की जरूरत ही नहीं है क्योंकि उनकी खुद की फीड पर एक से बढ़कर एक वीडियो और फोटो आते ही होंगे।कभी जुगाड़ तो कभी स्टंट, कभी अतरंगी हरकत तो किसी वीडियो में कुछ और नजर आता होगा।कभी लोगों की क्रिएटिविटी वायरल होती है तो कभी उनके गजब के दिमाग का वीडियो वायरल हो जाता है। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप सभी ने कभी न कभी स्टैंड फैन का तो इस्तेमाल किया होगा तो कभी आपने टेबल फैन भी यूज किया होगा। एक बंदे के बाद मूविंग टेबल फैन था जिसमें उसने ऐसा जुगाड़ लगाया जो हर किसी को हैरान कर देगा। दरअसल उसने उस पंखे में से ब्लेड निकाल दिए और उनकी जगह पर ऊपर एक टॉर्च फिट कर दिया। इसके बाद क्या था वो उसे एक जगह पर रख दिया और इसकी मदद से निगरानी करने लगा। टेबल के साथ टॉर्च भी मूव करता और हर तरफ का एरिया दिखता। इस तरह उसने अपने दिमाग का गजब का इस्तेमाल किया जो अब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर theindiansarcasm नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो पर लिखा हुआ है, ‘आप जब 100% दिमाग का इस्तेमाल करें।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- टेक्नोलॉजिया। दूसरे यूजर ने लिखा- बैक साइड में टॉर्च लगाकर फैन अपनी तरफ कर लो, हवा भी लगेगी। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है।
-