
एक तरफ जब भारत में आईपीएल खेल जा रहा है और दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी यहां खेल रहे हैं, इसी बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट में एक बड़ा तूफान आ गया है। दो फॉर्मेट में टीम के कप्तान ने अब इस जिम्मेदारी को छोड़ दिया है। एक फॉर्मेट में तो नया कप्तान मिल भी गया है, लेकिन दूसरे का इंतजार किया जा रहा है। अचानक आई इस खबर ने सनसनी सी फैला दी है।
क्रैग ब्रैथवेट ने छोड़ी टेस्ट की कप्तानी
अभी तक वेस्टइंडीज की टेस्ट कप्तानी क्रैग ब्रैथवेट संभाल रहे थे। हालांकि बतौर कप्तान उनके आंकड़े कुछ खास नहीं रहे, इसके बाद सोमवार को उन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। वेस्टइंडीज क्रिकेट की ओर से सोशल मीडिया पर एक बयान आया है, जिसमें इस बात की पुष्टि कर दी गई है। वेस्टइंडीज क्रिकेट की ओर से कहा गया है कि टीम कप्तान के रूप में आपके अडिग नेतृत्व और वेस्टइंडीज के लोगों के प्रति आपके समर्पण के लिए सलाम करती है। हम मैदान पर और मैदान के बाहर वेस्टइंडीज क्रिकेट के प्रति आपके निरंतर समर्पण की आशा करते हैं। यानी क्रैग ब्रैथवेट ने कप्तानी छोड़ी है, लेकिन वे टीम के लिए टेस्ट खेलते रहेंगे।
टी20 में वेस्टइंडीज के नए कप्तान होंगे शे होप
इसके बाद अगर दूसरे अपडेट की बात की जाए तो वो बदलाव टी20 में किया गया है। अभी तक वेस्टइंडीज की टी20 कप्तानी रावमैन पावेल कर रहे थे, लेकिन अब बदलाव के तहत नया कप्तान शे होप को बनाया गया है। रावमैन पॉवेल ज्यादा दिन तक टीम की कप्तानी नहीं कर पाए और उन्हें जाना पड़ा है। इस बीच टेस्ट का नया कप्तान कौन होगा, इसका इंतजार किया जा रहा है।
आयरलैंड से सीरीज खेलेगी वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज के लिए पिछले कुछ साल इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खास नहीं गए हैं। टीम ना तो टी20 विश्व कप खेल पाई और ना ही टीम चैंपियंस ट्रॉफी में ही नजर आई। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी टीम ने कुछ खास नहीं किया और फिसड्डी ही साबित हुई। अब बदलाव के बाद देखना होगा कि टीम क्या कुछ खास कर पाती है। वेस्टइंडीज की टीम अब जल्द ही आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड से खेलना है। हालांकि टेस्ट के कप्तान का ऐलान करने की जल्दबाजी नहीं है, क्योंकि टीम फिलहाल कोई भी टेस्ट नहीं खेल रही है।
यह भी पढ़ें