Gazab Viral, Toll Tax: दिल्ली से फरीदाबाद, पलवल, होडल और मथुरा होते हुए आगरा तक जाने वालों के लिए सफर अब और महंगा हो गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल दरों में 5% की बढ़ोतरी कर दी है, जो 1 अप्रैल से लागू हो गई है।
गदपुरी टोल पर बढ़े रेट, कार चालकों को देना होगा ज्यादा किराया
NHAI के परियोजना अधिकारी धीरज सिंह के अनुसार, नए टोल रेट लागू कर दिए गए हैं। अब गदपुरी टोल प्लाजा पर कार और जीप चालकों को एक तरफ के लिए 120 रुपये की जगह 125 रुपये देने होंगे, जबकि दोनों तरफ का टोल 180 से बढ़कर 185 रुपये हो गया है। मासिक पास भी 4010 रुपये से बढ़ाकर 4150 रुपये कर दिया गया है।
बस, ट्रक और अन्य वाहनों के टोल दरों में भी इजाफा
-
हल्के मालवाहक और मिनी बस चालकों को अब एक तरफ के लिए 195 और दोनों तरफ के लिए 290 रुपये देने होंगे। मासिक पास भी 6275 से बढ़कर 6500 रुपये हो गया है।
-
बस और ट्रक चालकों के लिए एक तरफ का टोल 385 से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया है।
-
दोनों टोल प्लाजा पर बसों के मासिक पास में 924 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। ।
स्थानीय निवासियों पर भी पड़ेगा असर
गदपुरी टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहनों के मासिक पास में 10 रुपये की वृद्धि हुई है, जिससे यह 340 रुपये से बढ़कर 350 रुपये का हो गया है। पहले यह पास 200 रुपये में मिलता था।
यह नई टोल दरें 1 अप्रैल की आधी रात से लागू हो गई हैं, जिससे दिल्ली-आगरा के यात्रियों को अब पहले से ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।