Gazab Viral – (7th Pay Commission)। केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में सैलरी बढ़ौतरी का तोहफा दिया गया है। कर्मचारियों की सैलरी में 2,160 रुपये से 13,464 रुपये तक का इजाफा किया गया है। जिससे कर्मचारियो को इस महंगाई में वित्तीय समस्याओं से राहत मिलेगी। नवरात्र से पहले पेंशनर्स की पेंशन और कर्मचारियों (Govt. employes news) की सैलरी में बढ़ौतरी का तोहफा दिया गया है।
कब लागू होगा आठवां वेतन आयोग-
आठवां वेतन आयोग (8th Pay Commission) 1जनवरी 2026 से लागू हो सकता है। केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में संशोधन 8वें वेतन आयोग (8th pay commission salary of employees) की सिफारिशों के तहत 2026 तक होगा, लेकिन इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों को सैलरी में बढ़ौतरी का तोहफा मिला है। कर्मचारियों को इस सैलरी बढ़ौतरी का बेसब्री से इंतजार था। इससे पहले 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ौतरी की गई थी।
लेवल के अनुसार कर्मचारियों की सैलरी-
महंगाई भत्ते में संशोधन के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ौतरी की गई है। बता दें कि 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission Salary Hike) के तहत सैलरी और पेंशन पा रहे कर्मचारियों के खाते में एरियर के साथ सैलरी और पेंशन आएगी। यह एक जनवरी से प्रभावी होगा। इससे कर्मचारियों की सेलरी में बंपर इजाफा होग। आइए देखते हैं। महंगाई भत्ते (Dearness allowance)में बढ़ौतरी से किस लेवल के कर्मचारी की कितनी सैलरी बढ़ी है।
महंगाई भत्ते के बाद इतनी बढ़ेगी सैलरी-
ये तो आप जानते ही है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike updates) में 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी की गई है। इससे कर्मचारियों की सैलरी व पेंशनर्स (pension hike updates) की पेंशन में अच्छा खासा इजाफा आएगा। कर्मचारियों के लिए लेवल वाइज बेसिक सैलरी के हिसाब से बढ़ौतरी का फायदा मिलेगा। आइए जानते हैं कर्मचारियों की सैलरी (Salary Hike) में कितनी वृद्धि होगी।
लेवल वाइज कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा-
अभी वर्तमान में सातवां वेतन आयोग चल रहा है और कर्मचारियों के लिए 7वें वेतन आयोग में न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये तय की गई थी। अब केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बेसिक सैलरी के आधार पर 2 प्रतिशत की सैलरी बढ़ौतरी का लाभ मिलेगा। अब तक महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 53 प्रतिशत था और महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत के बाद यह बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया है।
लेवल 1 के कर्मचारियों की सैलरी –
जब महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत था तो उस समय में कर्मचारियों को 9540 रुपये महंगाई भत्ता मिलता था। यह 55 प्रतिशत होने पर बेसिक सैलरी(Salary of Level 1 Employees) के आधार पर 2 प्रतिशत बढ़ौतरी के साथ 360 रुपये प्रति महीना और 4,320 रुपये सालाना बढ़ेगा है।
लेवल 2 के कर्मचारियों की सैलरी –
वहीं, लेवल दो के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 19,900 रुपये है। जिसमें 53 प्रतिशत महंगाई भत्ते (Salary of Level 2 employees) के साथ 10547 रुपये महंगाई भत्ता मिलता है। यह 55 प्रतिशत होने पर बेसिक सैलरी के आधार पर 2 प्रतिशत बढ़ौतरी के साथ 398 रुपये प्रति महीना और 4776 रुपये सालाना बढ़ेगा है। जोकि ग्रोस सैलरी में वृद्धि (increase in gross salary) होगी।
लेवल 3 और 4 के कर्मचारियों की सैलरी –
अगर बात करें लेवल तीन के कर्मचारी की बेसिक सैलरी की तो वो अभी 21,700 रुपये है, जिसपर दो प्रतिशत डीए (Salary of Level 3 Employees)की बढ़ौतरी के साथ 434 रुपये मासिक बढ़ौतरी (7th Pay Commission Salary Hike) होगी। वहीं, सालाना 5208 रुपये की बढ़ौतरी होगी। लेवल 4 के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (Basic salary of employees) 25,500 रुपये है, जिसमें ग्रोस सैलरी में 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी 510 रुपये मासिक और 6,120 रुपये सालाना होगी।
लेवल 5 और 6 सैलरी के कर्मचारियों की सैलरी-
अगर बात करें लेवल 5 के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (Salary of level 5 central employees) की तो वो अभी 29,200 रुपये है, जोकि दो प्रतिशत की वृद्धि से 584 मासिक व 7008 रुपये सालाना का लाभ होगा। लेवल 6 के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (Salary of level 6 central employees)35,400 रुपये है, जिससे दो प्रतिशत की वृद्धि से मासिक 708 रुपये और सालाना 8496 रुपये की बढ़ौतरी होगी।
लेवल 7 और 8 सैलरी के कर्मचारियों की सैलरी –
वहीं, लेवल 7 के कर्मचारियों की सैलरी (Salary of Level 7 Employees) 44,900 रुपये है, जोकि 2 प्रतिशत बढ़ौतरी के साथ 898 रुपये मासिक बढ़ेगी और 10776 रुपये सालाना बढ़ेगी। सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत लेवल 8 के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (Salary of Level 8 Employees) 47,600 रुपये है। इसमें 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने से ग्रोस सैलरी में 952 रुपये मासिक और 11424 रुपये सालाना का लाभ होगा।
लेवल 9 और 10 के कर्मचारियों की सैलरी-
वहीं, लेवल 9 के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (Basic salary of level 9 employees)53,100 रुपये है। इसमें 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने से 1062 रुपये मासिक और 12744 सालाना ग्रोस सैलरी में लाभ होगा। इसी प्रकार लेवल 10 के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (Basic salary of level 10 employees) 56,100 रुपये है, जिसमें 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने से 1122 रुपये मासिक और 13464 रुपये सालाना ग्रोस सैलरी में लाभ मिलेगा।
इतनी बढ़ जाएगी पेंशनर्स की पेंशन-
सिर्फ इसका लाभ केंद्रीय कर्मचारियों को ही नहीं मिलेगा। बल्कि केंद्रीय कर्मचारियों की तरह ही पेंशनर्स (pension hike updates)को इसका लाभ मिलेगा। पेंशनर्स की न्यूनतम बेसिक पेंशन 9 हजार रुपये है। इसमें 2 प्रतिशत महंगाई राहत (dearness relief)बढ़ने से 180 रुपये मासिक पेंशन और 2160 रुपये सालाना का लाभ होगा।
लेवल के अनुसार कर्मचारियों का कार्य-
लेवल 1 में चपरासी और मल्टी-टास्किंग स्टाफ शामिल होते हैं।
लेवल 2 में लोअर डिवीजन क्लर्क शामिल होते हैं।
लेवल 3 में कांस्टेबल और कुशल ट्रेड स्टाफल शामिल होते हैं।
लेवल 4 में स्टेनोग्राफर और जूनियर क्लर्क शामिल होते हैं।
लेवल 5 में वरिष्ठ क्लर्क और सहायकल शामिल होते हैं।
लेवल 6 में इंस्पेक्टर और जूनियर इंजीनियर शामिल होते हैं।
लेवल 7 में अधीक्षक और सहायक इंजीनियर शामिल होते हैं।
लेवल 8 में वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी में शामिल होते हैं।
लेवल 9 में पुलिस उपाधीक्षक शामिल होते हैं।
लेवल 10 में आईएएस (Indian Administrative Service ) और आईपीएस (Indian Police Service) जैसे ग्रुप ए अधिकारी।