
आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ ने अब तक दो मैच खेले हैं, जहां उन्हें पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे मैच में वापसी करते हुए उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। LSG इस वक्त प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर हैं।
पंजाब किंग्स ने इस सीजन अब तक एक मैच खेला है जिसमें उन्होंने गुजरात टाइटन्स को 11 रनों से मात दी थी। पंजाब एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर हैं। आज के मुकाबले में दोनों ही टीमें अपने जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी। लखनऊ के तरफ से निकोलस पूरन इस सीजन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और वह दो मैचों में 145 रन बनाकर इस सीजन के टॉप स्कोरर हैं। इस मुकाबले में भी लखनऊ की टीम को पूरन से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।