
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 का अपना दूसरा मैच भी जीत लिया है। टीम को इस सीजन पहले मैच में हार मिली थी, लेकिन इसके बाद टीम ने बैक टू बैक दो मैच जीतकर स्थिति को संभाल लिया है। वैसे अगर गुजरात टाइटंस की इस जीत के हीरो की बात की जाए तो वो कप्तान शुभमन गिल नहीं हैं। एक छोटे स्कोर का पीछा करने उतरी जब जीटी की टीम उतरी तो कप्तान शुभमन गिल को जल्दी ही आउट हो गए। उस वक्त लगा कि मैच फंस सकता है, लेकिन नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरे जॉस बटलर ने कमाल की बल्लेबाजी कर मैच को अपने नाम कर लिया।
आरसीबी की टीम 20 ओवर में बना सकी केवल 169 रन
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाई। टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही कर पाई। वो तो भला हो लियाम लिविंगस्टेन और टिम डेविड का, जिन्होंने अपनी टीम को यहां तक पहुंचाया, नहीं तो एक वक्त तो 150 रन भी भारी लग रहे थे। लियाम लिविगस्टेन ने 40 बॉल पर 52 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं टिम डेविड ने केवल 18 बॉल पर 32 रन ठोक दिए। जितेश शर्मा ने भी 21 बॉल पर 33 रन बनाए।
शुभमन गिल जल्दी हो गए आउट
इसके बाद जब गुजरात टाइटंस की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो पहला विकेट केवल 32 रन ही पर गिर गया। जब कप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। उन्होंने 14 बॉल पर केवल 14 रन ही बनाए। इसके बाद तीसरे नंबर पर आए जॉस बटलर ने कमाल किया। पहले उन्होंने साई सुदर्शन के साथ टीम को जीत की राह पर ले जाने का काम किया और इसके बाद रदरफोर्ट के साथ जीत दिला दी। जॉस बटलर ने 39 बॉल पर 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनकी पारी के दौरान छह छक्के और 5 चौके आए। एक वक्त मैच फंसा हुआ सा लग रहा था, लेकिन जॉस बटलर ने आरसीबी को जीत के करीब नहीं आने दिया।
जॉस बटलर अब तक तीन मैचों में लगा चुके हैं दो अर्धशतक
जॉस बटलर इससे पहले तक राजस्थान रॉयल्स के साथ खेल रहे थे, लेकिन टीम ने पता नहीं क्यों उन्हें रिलीज कर दिया। इसके बाद नीलामी के दौरान जीटी ने उन्हें 15.75 करोड़ में अपने पाले में कर लिया। उन्होंने इस सीजन के पहले मैच में पंजाब के खिलाफ 54 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद भी टीम हार गई। इसके बाद दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 39 रन बनाए और टीम जीत गई। आने वाले दिनों में टीम कैसा प्रदर्शन करेगी, ये काफी कुछ जॉस बटलर पर भी निर्भर करेगा।
यह भी पढ़ें